अपने मूल गेम की तरह, Warzone Mobile में भी प्रत्येक प्ले सेशन में 120 प्लेयर्स को एक मैप में ड्रॉप किया जाएगा। जैसा बैटल रोयाल गेम्स में होता है, प्लेयर्स को गेम के आखिर तक खुद को बचा कर रखना होगा।
PUBG Mobile Alternatives: FAU-G, जिसे पबजी मोबाइल का भारतीय विकल्प बोला जा रहा है, 26 जनवरी को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए जारी होने वाला है। वहीं, पबजी मोबाइल इंडिया को लेकर लीक्स लगातार सामने आने में हैं।