Crypto News Today: Bitcoin का प्राइस 1,08,600 डॉलर, Cronos में 20 प्रतिशत का प्रॉफिट
पिछले एक दिन में क्रिप्टो मार्केट में Cronos ने 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल की है। Cronos की वॉल्यूम में भी लगभग 2,000 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बिटकॉइन में 1,09,000 डॉलर का लेवल पार करने के बाद कुछ गिरावट हुई है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि अमेरिका में Digital Asset Task Force के बिटकॉइन के स्ट्रैटेजिक रिजर्व से जुड़ी पॉलिसी तैयार करने से मार्केट में तेजी आ रही है।