कुछ महीने पहले सेना ने डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुड़ा प्रेजेंटेशन दिया था। इसमें टाटा मोटर्स और रिवोल्ट मोटर जैसी कंपनियों ने अपने EV के बारे में जानकारी दी थी
Ather Energy अपने कनेक्टर के साथ एक एसी और डीसी चार्जिंग कॉन्बो भी मुहैया कराएगी। यह चार्जिंग कनेक्टर CAN 2.0 क्षमता वाले दोपहिया (Electric Two-Wheelers) और तिपहिया (Electric Three-Wheelers) वाहनों के साथ कंपेटिबल होगा।