• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • लाइसेंस के लिए अब रात को भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे दिल्लीवासी, 3 ऑटोमेटिक ट्रैक बनाए गए

लाइसेंस के लिए अब रात को भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे दिल्लीवासी, 3 ऑटोमेटिक ट्रैक बनाए गए

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शकूरबस्ती, मयूर विहार और विश्वास नगर में नाइट टेस्ट के लिए स्थापित ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का बुधवार को अनावरण किया।

लाइसेंस के लिए अब रात को भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे दिल्लीवासी, 3 ऑटोमेटिक ट्रैक बनाए गए

ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर शाम 5 बजे से शाम 8 बजे तक ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे

ख़ास बातें
  • ऑटोमेटिक ट्रैक पर शाम 5 बजे से शाम 8 बजे तक ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे
  • हर ट्रैक पर प्रतिदिन 45 अपॉइंटमेंट बुक किए जाएंगे
  • फिलहाल इन ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर हर दिन 135 टेस्ट हो रहे हैं
विज्ञापन
दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले कई लोगों के एक अच्छी खबर है। पर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के इच्छुक लोग अब दिन के बजाय शाम को ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे। यह खबर उन लोगों के लिए राहत की सांस लाती है, जिन्होंने ड्राइविंग टेस्ट देना है, लेकिन दिन में ड्यूटी या किसी अन्य कारणों से वे टेस्ट के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। अब, दिल्ली परिवहन निगम नाइट शिफ्ट में भी ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शुरुआत कर रहा है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने अभी 3 ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की शुरुआत की है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शकूरबस्ती, मयूर विहार और विश्वास नगर में नाइट टेस्ट के लिए स्थापित ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का बुधवार को अनावरण किया। इसके साथ ही अब उन कामकाजी लोगों को राहत की सांस मिली है, जिन्हें पर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देना है, लेकिन ऑफिस या किसी अन्य कार्यों के चलते वे दिन में टेस्ट के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं।
 

ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर शाम 5 बजे से शाम 8 बजे तक ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। हर ट्रैक पर प्रतिदिन 45 अपॉइंटमेंट बुक किए जाएंगे। फिलहाल इन तीनों ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर प्रतिदिन 135 ड्राइविंग टेस्ट हो रहे हैं।

गहलोत ने कहा कि इन ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर 1 मई से नाइट शिफ्ट में पहले ही 2,500 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नाइट शिफ्ट में होने वाले टेस्ट की निगरानी के लिए प्लाइट, कैमरा रिजॉल्यूशन आदि जैसे क्षेत्रों में कुछ जरूरी सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रात को होने वाले टेस्ट की सुविधा भी दिन में होने वाले टेस्ट की तरह अच्छी होगी।

संस्थानों में 8 नए ADTT भी जोड़े रहे हैं, जो अभी निविदा की चरण में है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आगे बताया कि दिल्ली परिवहन विभाग ने 12 ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक स्थापित करने के लिए Maruti Suzuki Foundation को जिम्मेदारी दी है और इन सेंटर की देखरेख की जिम्मेदारी Rosmerta Technologie Limited की है। टेस्ट की बारीकी से जांच के लिए 17 हाई रिजॉल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। ड्राइविंग टेस्ट के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट 99 के तहत आने वाले 20 आवश्यक ड्राइविंग स्किल्स की जांच की जाएगी।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Delhi transport department, Driving Licence
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp में मिलेगा नया फेवरेट टैब, स्पीड डायल में जोड़ पाएंगे कॉन्टैक्ट
  2. Tecno Spark 20 Pro 5G आया FCC और TDRA पर नजर, 8GB RAM, 4900mAh के साथ देगा दस्तक
  3. Realme Narzo 70x 5G के साथ Narzo 70 5G भी होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, Dimensity 7050 SoC से होगा लैस
  4. Nothing Phone (3) लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, 2024 की दूसरी तिमाही में दे सकता दस्तक!
  5. Realme जल्द भारत में लॉन्च करेगी Narzo 70 5G, प्राइस रेंज का खुलासा
  6. Vivo Y38 5G फोन 6,000mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द होगा लॉन्च! मिले दो सर्टिफिकेशन्स
  7. Teclast T65 Max: 10,000mAh बैटरी और 13-इंच डिस्प्ले वाला टैबलेट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. Tinder 'Share My Date': अब डेट की डिटेल्स दोस्तों और परिवार के साथ करें शेयर, ऐसे काम करता है नया फीचर
  9. Zomato से ऑर्डर करना पड़ेगा और महंगा, प्लेटफॉर्म फीस में 25% इजाफा, इस स्पेशल डिलीवरी सर्विस को भी किया बंद
  10. TCS में वर्क फ्रॉम होम वाले वर्कर्स को नहीं मिलेगी वेरिएबल पे!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »