• होम
  • टिप्स
  • फ़ीचर
  • स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? इस ऐप से डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी

स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? इस ऐप से डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी

ड्राइविंग लाइसेंस को फोन में स्टोर करने के लिए आपके पास DigiLocker अकाउंट होना जरूरी है। आपको अपने DigiLocker में फोन नंबर व आधार नंबर का इस्तेमाल करके साइन-अप करना होगा।

स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? इस ऐप से डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी
ख़ास बातें
  • DigiLocker के जरिए फोन में स्टोर रख सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस
  • PDF बटन पर क्लिक करके लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को कर सकते हैं डाउनलोड
  • mParivahan ऐप के जरिए भी स्टोर कर सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस
विज्ञापन
आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने स्मार्टफोन में भी रख सकते हैं। इसके अलावा आप लाइसेंस की जगह उसकी सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर फोन में रख सकते हैं। सरकार ने विकल्प दिए हैं कि नागरिक अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने फोन में सेव कर सकते हैं या फिर उसकी सॉफ्ट कॉपी DigiLocker या mParivahan ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा खासकर उस वक्त काम आती है, जब आप अपने साथ ऑरिज़न ड्राइविंग लाइसेंस रखना भूल जाते हैं। इसके अलावा, ड्राइविंग लाइसेंस को अपने स्मार्टफोन में सेव करके रखने से आपको हर वक्त इसकी हार्ड कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे इसके गुम हो जाने की चिंता भी दूर हो जाती है।  

साल 2018 में भारत सरकार ने राज्य के लिए एडवाइज़री ज़ारी की थी कि वह DigiLocker और mParivahan ऐप में स्टोर ड्राइविंग लाइसेंस व व्हिकल रजिस्ट्रेशन को स्वीकार करें। सरकार के इस कदम का उद्देश्य डॉक्यूमेंट्स को ड्राइविंग के दौरान साथ रखने की जरूरत को खत्म करना है। इस लेख के जरिए हम आपको जानकारी देंगे कि कैसे अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने स्मार्टफोन में रखें या फिर इसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके कैसे रखें।
 

How to keep your driving licence on your smartphone or download its soft copy

प्रक्रिया बताने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि लाइसेंस को फोन में स्टोर करने के लिए आपके पास DigiLocker अकाउंट होना जरूरी है। आपको अपने DigiLocker में फोन नंबर व आधार नंबर का इस्तेमाल करके साइन-अप करना होगा।

- सबसे पहले DigiLocker साइट पर जाएं और अपने यूज़रनेम और छह डिजिट वाले पिन के साथ साइन-इन करें। इसके बाद आपको वन-टाइम पासवर्ड OTP अपने रजिस्टर नंबर पर प्राप्त होगा।

- साइन-इन करने के बाद Get Issued Documents बटन पर क्लिक करें।

- अब सर्च बार में “driving licence” सर्च करें।

- इसके बाद उस राज्य सरकार का चयन करें, जिसके द्वारा आपको ड्राइविंग लाइसेंस ज़ारी किया गया है।

- अब अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें और Get Document बटन पर क्लिक करें। आगे बढ़ने से पहले चेक बॉक्स पर क्लिक करना सुनिश्चत करें जिसमें DigLocker के साथ अपना डेटा साझा करने के लिए आपको अपनी सहमति प्रदान करनी है।

- अब DigiLocker आपके ड्राइविंग लाइसेंस को परिवहन विभाग से प्राप्त करेगा।

- आप Issued Documents लिस्ट में जाकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस को देख सकते हैं।

- PDF बटन पर क्लिक करके ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को भी डाउनलोड किया जा सकता है।

- DigiLocker ऐप को डाउनलोड करके आप लाइसेंस को अपने फोन में भी रख सकते हैं।

यदि आप DigiLocker पर साइन-अप नहीं करना चाहते हैं और इसकी जगह दूसरा विकल्प तलाश रहे हैं, तो आप Google Play या फिर Apple's App Store के माध्यम से mParivahan को भी डाउनलोड कर सकते हैं। साइन-अप करने के बाद आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को DL Dashboard टैब के तहत पा सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric के Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मिला PLI सर्टिफिकेशन, कंपनी का बढ़ेगा प्रॉफिट
  2. Honor 500 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 200 मेगापिक्सल हो सकता है रियर कैमरा 
  3. Apple की iPhone 17 सीरीज के कलर्स हुए लीक, अगले महीने लॉन्च
  4. Vivo के Y500 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, अगले महीने होगा लॉन्च
  5. Samsung Galaxy M07 4G जल्द लॉन्च होगा भारत में, कीमत Rs 9,000 से कम? स्पेसिफिकेशन्स भी लीक
  6. Huawei का नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अगले महीने होगा लॉन्च, सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए होगा सपोर्ट
  7. इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट गर्माने वाली है? ZELIO के 2 नए हाई-स्पीड मॉडल्स का लॉन्च कंफर्म
  8. Samsung Galaxy S25 FE के लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस
  9. ट्रैक पर उड़ी EV! BYD की Yangwang U9 ने 472 km/h की स्पीड से सबको चौंकाया, बनाया रिकॉर्ड
  10. Realme ने पेश किया 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन, सिंगल चार्ज में देख सकते हैं 25 मूवीज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »