AI से बनाया महिला का फेक Bumble प्रोफाइल, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसने खुद यूजर को डरा दिया
बेंगलुरु के एक शख्स ने जब सिर्फ एक्सपेरिमेंट के लिए एक फेक डेटिंग प्रोफाइल बनाई, तो शायद उसे भी अंदाजा नहीं था कि नतीजा इतना वायरल और डरावना होगा। इस शख्स ने ChatGPT और AI टूल्स की मदद से एक महिला की फर्जी फोटो बनाई और उसे Bumble ऐप पर अपलोड कर दिया। प्रोफाइल एक्टिवेट होते ही उसे 2750 से ज्यादा लाइक्स और कई सारे मैच मिलने लगे। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने उसे खुद सोच में डाल दिया, उसने कहा, "AI is powerful & men are lonely," यानी AI ताकतवर है, लेकिन आदमी अकेले हैं।