पिछले साल 22 दिसंबर को हुए संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भी बिल पर कोई चर्चा नहीं हुई थी, हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पहले कहा था कि जल्द एक "सुविचारित" बिल आएगा और कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे संसद में भी पेश किया जाएगा।
ऐसी रिपोर्ट है कि संसद के आगामी सत्र में सरकार सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरंसी पर देश में प्रतिबंध लगाने वाला एक बिल ला सकती है। सरकार की योजना देश के लिए एक ऑफिशियल डिजिटल करंसी लाने की भी है
बिल को लेकर सामने आए ऑफिशियल डॉक्युमेंट में कहा गया है कि यह बिल 'कुछ अपवादों' के साथ सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने की बात करता है। हालांकि डॉक्युमेंट में इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि सरकार किन अपवादों की बात कर रही है।