कोई दोमत नहीं कि 4000 एमएएच की बैटरी लेनोवो के6 पावर की सबसे अहम खासियत है। और यह रिवर्स चार्ज़िंग फ़ीचर के साथ भी आता है, मतलब कि आप इस फोन को पावर बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, लेनोवो के6 पावर इस कैटेगरी का एक मात्र फोन नहीं है जो बड़ी बैटरी के साथ आता है।