डेल ने मंगलवार को दो नई टू-इन-वन लैपटॉप सीरीज इंसपिरॉन 5000 और इंसपिरॉन 3000 को पेश किया। डेल इंसपिरॉन 11 3000 सीरीज के टू-इन-वन लैपटॉप की कीमत 32,690 रुपये से शुरू होगी, जबकि डेल इंसपिरॉन 13 5000 सीरीज के टू-इन-वन की कीमत 49,490 रुपये से।
आसुस ने पिछले हफ्ते अपना नया कनवर्टेबल लैपटॉप ज़ेनबुक फ्लिप यूएक्स360 (ज़ेनबुक फ्लिप यूएक्स360सीए) लॉन्च कर दिया। आसुस का यह लैपटॉप 360 डिग्री पर रोटेट हो सकने वाले डिस्प्ले (टैबलेट में बदल जाने वाली) और एक ऑल मेटल बॉडी से लैस है।