Android फैंस की नजरें अब Google के नए फ्लैगशिप Pixel 10 पर टिकी हैं, जो Tensor G5 चिप और AI-सेंट्रिक कैमरा सपोर्ट लेकर आ रही है। वहीं, Samsung और Apple जैसे नामी ब्रांड पहले से ही Galaxy S25 और iPhone 16 के साथ लड़ाई के लिए तैयार हैं। चाहे कैमरा, परफॉर्मेंस, बंडल सर्विसेज या लम्बे सॉफ्टवेर सपोर्ट की बात हो - Pixel 10 को सारे मोर्चों पर टक्कर देनी होगी।
हाल ही में स्विगी ने वर्कर्स को प्रदर्शन के आधार पर वर्कर्स को निकालने की जानकारी दी थी। कंसल्टिंग फर्म की मदद से स्विगी ने अपनी टीमों की रिस्ट्रक्चरिंग शुरू कर दी है