Ola, TVS, Bajaj, Ather जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए 2 दिसंबर को आ रहा है Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola, TVS, Bajaj, Ather जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए 2 दिसंबर को आ रहा है Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर
Bounce Infinity की कीमत को लेकर फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने बताया है कि इस स्कूटर को दो विकल्पों में उतारा जाएगा, जिसमें से एक विकल्प स्कूटर को बैटरी के बिना खरीदना होगा।
Bounce Infinity भारत में Bajaj Chetak EV, TVS iQube, Ola S1, Ather 450 और Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से टक्कर लेगा
ख़ास बातें
बेंगलुरु स्थित स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन कंपनी है Bounce
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के एडवांस और इंटेलीजेंट फीचर्स से लैस होने का दावा
लॉन्च के बाद Ola S1, Bajaj Chetak EV, TVS iQube जैसे ईवी से लेगा टक्कर
विज्ञापन
हमने हाल ही में आपको जानकारी दी थी कि भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (electric two-wheeles in India) मार्केट में Bounce कंपनी की एंट्री होने वाली है। अब, कंपनी ने घोषणा कर दी है कि Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) 2 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने साथ ही यह भी बता दिया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को भी उसी दिन शुरू कर दिया जाएगा और ग्राहक इस स्कूटर को 499 रुपये में प्री-बुक कर सकेंगे। फिलहाल कंपनी ने Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठाया है।
बेंगलुरु स्थित स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन कंपनी Bounce ने जानकारी दी है कि Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा और ग्राहक इस स्कूटर को 499 रुपये में उसी दिन से प्री-बुक कर सकेंगे। इसके बाद डिलिवरी प्रोसेस को जनवरी 2022 से शुरू किया जाएगा।
Bounce Infinity की कीमत को लेकर फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने बताया है कि इस स्कूटर को दो विकल्पों में उतारा जाएगा, जिसमें से एक विकल्प स्कूटर को बैटरी के बिना खरीदना होगा। इस तरह ग्राहक स्कूटर पर 40-50 प्रतिशत पैसा बचा सकेंगे। बिना बैटरी के स्कूटर खरीदने वाले ग्राहक कंपनी के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के जरिए बैटरी रिप्लेस कर सकेंगे। इसके अलावा, जो ग्राहक इस स्कूटर को बैटरी के साथ लेंगे, वो इसके रिमूवेबल बैटरी पैक को निकाल कर अपनी सहूलियत के हिसाब से कहीं भी चार्ज कर सकेंगे।
कीमत के साथ-साथ फिलहाल इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी नहीं किया गया है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि स्कूटर में एडवांस और इंटेलीजेंट फीचर्स और पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल भारत में Ola S1, Bajaj Chetak EV, TVS iQube, Ather 450, Simple One जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने ग्राहकों को लुभा रखा है। ये सभी स्कूटर जबरदस्त रेंज और पावर के लिए प्रसिद्ध हैं और इन्हें जबरदस्त बुकिंग रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में देखना होगा कि Bounce Infinity इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच खुद को कैसे साबित करता है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी