BSNL के 2,999 रुपये वाले प्लान में रोजाना 3GB डाटा दिया जाता है। वैधता के मामले में यह प्लान 365 दिनों की वैधता देता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। इस प्लान में डेली 100 SMS दिए जाते हैं। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 kbps तक कम हो जाती है।
यह प्लान कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी लेकर आता है। Apollo 24|7 Circle सब्सक्रिप्शन इसमें मिलता है जो तीन महीने के लिए वैध है। साथ ही इसमें ग्राहक को Free Hellotunes और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
BSNL के 1,570 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 2GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।
BSNL Rs. 797 प्लान की असल वैधता 365 दिन ही है, लेकिन BSNL ने बताया है कि 365 दिनों के इस प्लान से 12 जून तक रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।
1799 रुपये के प्लान के साथ ग्राहक को 24GB हाइ स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है। प्लान में 1 साल तक अनलिमिटिड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती है।
Jio के पोर्टफोलियो में अभी तक कोई एनुअल प्लान शामिल नहीं था, जो प्रति दिन 3GB डेटा देता हो। 3GB डेली डेटा के साथ आने वाला 999 रुपये का लॉन्ग वैलिडिटी प्लान यूज़र्स को 85 दिनों की वैधता देता है।