भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पोर्टफोलियो में यूं तो कई लॉन्ग वैलिडिटी प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, लेकिन पिछले महीने कंपनी ने एक सालाना प्लान लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को 365 नहीं, बल्कि 395 दिनों की वैधता मिलती है। ऐसा नहीं है कि इस प्लान में यूजर्स को केवल लंबी वैलिडिटी दी जा रही है। प्लान डेली हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे जरूरी बेनिफिट्स के साथ भी आता है। हम आपको इस लॉन्ग टर्म BSNL प्रीपेड रिचार्ज प्लान की सभी जानकारी देने वाले हैं और साथ ही इस प्लान की Jio, Airtel और Vi के सालाना प्लान से तुलना भी करेंगे, जिससे आपको यह पता चल सके कि बीएसएनएल अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में कितना वैल्यू फॉर मनी प्लान देता है।
BSNL Rs. 797 prepaid recharge plan benefits
BSNL के 797 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस प्लान में आपको 395 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। हालांकि यहां आपको फायदे पूरी वैधता के दौरान नहीं मिलेंगे। प्लान में शुरुआती 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का फायदा मिलेगा। इसके अलावा आपको 60 दिनों के लिए 2GB हाई-स्पीड डेली डेटा और रोज़ाना 100 फ्री एसएमएस का लाभ भी मिलेगा। इसका मतलब है कि भले ही प्लान की वैधता 395 दिनों की है, लेकिन आपको इसमें मिलने वाले फायदे केवल शुरुआती 60 दिनों के लिए ही मिलेंगे। डेली हाई-स्पीड डेटा कोटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 80 kbps हो जाती है।
बता दें कि इस प्लान की असल वैधता 365 दिन ही है, लेकिन BSNL ने बताया है कि 365 दिनों के इस प्लान से 12 जून तक रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा, प्लान के लॉन्च के समय बीएसएनएल ने Gadgets 360 से
पुष्टि भी की थी कि 797 रुपये का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान उन सभी सर्किलों में उपलब्ध है, जहां कंपनी सर्विस देती है।
BSNL Rs. 797 prepaid recharge plan vs others
Airtel के पोर्टफोलियो में एक 1,799 रुपये का प्लान है, जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के दौरान कुल 24GB डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 3600 फ्री SMS का बेनिफिट मिलता है।
Airtel एक 2,999 रुपये का प्लान भी देता है, जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के दौरान 2GB डेली हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज़ाना 100 फ्री SMS भी मिलते हैं। हालांकि, इसमें कंपनी यूजर्स को 1 साल का फ्री Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
वहीं, Jio के पास कई एनुअल प्लान हैं, जिनमें अलग-अलग डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ाना मुफ्त SMS और Jio ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है। कंपनी के पास सबसे सस्ता एनुअल प्लान 2,879 रुपये का है, जिसमें 2GB डेली हाई-स्पीड डेटा मिलता है।
Vi की बात करें, तो कंपनी के पास एक 1,799 रुपये का प्लान है, जिसमें Airtel की तरह 24GB डेटा मिलता है। इसके साथ इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 फ्री SMS का बेनिफिट भी मिलता है। डेली डेटा में कंपनी एक 2,899 रुपये का प्लान देती है, जिसमें डेली 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इसके अलावा, एक 3,099 रुपये का प्लान है, जिसमें 2GB डेली डेटा मिलता है। इन दोनों प्लान के अन्य सभी फायदे 1,799 रुपये के प्लान के समान हैं। हालांकि, 3,099 रुपये के प्लान में Disney+ Hotstar का सालाना सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।