इन बॉन्ड के लिए El Salvador की सरकार की ओर से सॉवरेन गारंटी उपलब्ध कराई जाएगी। El Salvador की सरकार का कहना है कि बिटकॉइन को कानूनी दर्जा देने का फायदा हुआ है और इससे इकोनॉमी में तेजी आई है
इस बिल में स्पष्ट है कि वर्कर और एंप्लॉयर के बीच आपसी सहमति के बाद ही क्रिप्टो में पेमेंट की गारंटी दी जा सकती है। यानी यह साफ है कि एंप्लॉयर अपने वर्कर्स पर क्रिप्टो में पेमेंट लेने का दबाव नहीं बना पाएगा।