Airtel अपने ग्राहकों को जहां 79 रुपये के रीचार्ज में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 200MB डाटा और कॉलिंग बेनेफिट्स प्रदान करती है, वहीं बीएसएनएल कंपनी का यह रीचार्ज प्लान 79 रुपये से भी कम में 28 नहीं बल्कि पूरे 50 दिन तक की वैलिडिटी प्रदान करती है।
यदि आपका बजट 400 या उससे थोड़ा कम का है, तो Airtel टेलीकॉम कंपनी आपके लिए शानदार बेनेफिट्स से लैस एक पैक लेकर आती है। इस पैक में न केवल आपकी डाटा आवश्यता पूरी होगी बल्कि इसमें कई अन्य बेनेफिट्स भी शामिल है।
BSNL कंपनी का यह रीचार्ज प्लान Airtel के 19 रुपये के प्लान से न केवल सस्ता है बल्कि इसमें मिलने वाले बेनेफिट एयरटेल की तुलना में ज्यादा बेहतर हैं। इस प्लान में यूज़र्स को फ्री कॉलिंग के साथ-साथ डेली डाटा बेनेफिट्स प्राप्त होते हैं।
इसके विपरित प्रतिद्वंदी कंपनियों के डेटा पैक की बात करें, तो Jio कम से कम 11 रुपये की कीमत में 1 जीबी डेटा मुहैया कराता है। Airtel अपने रीचार्ज पैक में सीधे 3 जीबी डेटा प्रदान करता है, जिसकी कीमत 48 रुपये है। इसके अलावा Vi 16 रुपये के रीचार्ज में 1 जीबी डेटा प्रदान करता है।