भारत के इस राज्य ने बना दिया AI वाला पहला कंप्यूटर, तुरंत देगा आपके सवालों का जवाब
कर्नाटक की राज्य सरकार ने किफायती कंप्यूटिंग के लिए नए AI वाले पर्सनल कंप्यूटर KEO के लॉन्च की घोषणा की है। KEO में कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई, ईथरनेट, यूएसबी-ए और यूएसबी-सी पोर्ट, एचडीएमआई, ऑडियो जैक सपोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा इसमें BUDDH भी लोड किया गया है जो कि AI एजेंट है जिसे कर्नाटक DSERT के सिलेबस पर ट्रेन किया गया है।