हाल ही में केंद्र सरकार ने BSNL को 4G और 5G सर्विसेज शुरू करने के लिए 89,000 करोड़ रुपये का रिवाइवल पैकेज दिया था। देश में पिछले वर्ष 5G सर्विसेज शुरू की गई थी। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने तेजी से अपने 5G नेटवर्क का दायरा बढ़ाया है
देश में लगभग 75 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं और इनमें से लगभग 10 करोड़ यूजर्स के पास पहले से 5G के लिए रेडी हैंडसेट्स हैं। हालांकि, 35 करोड़ से अधिक यूजर्स 3G और 4G को सपोर्ट करने वाले मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को पूरे पंजाब में अपनी प्लेटिनम 3जी सेवा लांच करने की घोषणा की। यह सेवा चण्डीगढ़, मोहाली, पंचकूला, जिराकपुर, खरर, पटियाला, लुधियाना, मोगा, अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, फगवारा, कपूरथला, होशियारपुर और डेराबासी में लांच की जाएगी।