दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को पूरे पंजाब में अपनी प्लेटिनम 3जी सेवा लॉन्च करने की घोषणा की। यह सेवा चण्डीगढ़, मोहाली, पंचकूला, जिराकपुर, खरर, पटियाला, लुधियाना, मोगा, अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, फगवारा, कपूरथला, होशियारपुर और डेराबासी में लांच की जाएगी।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "900 मेगाहर्ट्ज़ बैंड पर उपलब्ध होने वाली प्लेटिनम 3जी सेवा बेहतर इंडोर कवरेज, तेज डाटा रफ्तार और अधिक स्पष्ट ध्वनि के कारण ग्राहकों को विश्वस्तरीय मोबाइल सेवा का अनुभव देगा।"
प्रवक्ता ने कहा कि पूरे पंजाब में एयरटेल के प्लेटिनम 3जी और 4जी एलटीई सेवाओं के कारण ग्राहकों को सबसे बड़ा तेज रफ्तार वाला मोबाइल डाटा नेटवर्क कवरेज मिलेगा।
एयरटेल अभी पंजाब के 50 से अधिक शहरों में 4जी सेवा भी दे रही है।
हाल ही में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने एयरसेल से आठ सर्किलों में एयरसेल से 3जी स्पेक्ट्रम खरीदा था जिसकी कीमत 3500 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारती तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, असम, पूर्वोत्तर, आंध्र प्रदेश तथा ओड़िशा में स्पेक्ट्रम प्राप्त करेगी। एयरसेल ने सरकारी नीलामी में स्पेक्ट्रम हासिल किया था और वह इसे 20 सितंबर 2030 तक रखने की हकदार थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।