ये हुई ना बात! पहली बार वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में की मेटल पार्ट की 3D प्रिंटिंग
यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) ने पहली बार स्पेस में एक मेटल पार्ट की 3D प्रिंटिंग करके दिखाई है। स्पेस में 3D प्रिंटिंग करना मुश्किल है, क्योंकि वहां गुरुत्वाकर्षण नहीं है। चुनौती से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने इंटरनेशल स्पेस स्टेशन पर चीजें हालात के हिसाब से सेट कीं। टीम की योजना 2 और चीजों को प्रिंट करने की है। अभी जो मेटल पार्ट प्रिंट हुआ है, उसे क्वॉलिटी चेक के लिए पृथ्वी पर भेजा जाएगा।