इटालियन ब्रांड VLF भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च कर रहा है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, शेयर किया टीजर
VLF ने एक नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के भारत में बुधवार, 2 अप्रैल को लॉन्च होने की पुष्टि की है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम को पर्दे के पीछे रखा गया है। पोस्ट में लिखा है, (अनुवादित) "कुछ स्लीक, कुछ बोल्ड, कुछ इटालियन।" कंपनी ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की टेललाइट दिखाई गई है, जो काफी हद तक मौजूदा Tennis 1500 W से मेल खाती है। बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में एक Tennis 4000 W भी है, जो 1500 W से अधिक शक्तिशाली है।