• होम
  • टेलीकॉम
  • फ़ीचर
  • eSIM क्या है, कैसे खरीदें और एक्टिवेट करें: जानें ई सिम से जुड़ी सारी जानकारियां

eSIM क्या है, कैसे खरीदें और एक्टिवेट करें: जानें ई-सिम से जुड़ी सारी जानकारियां

ई-सिम क्या है, ई-सिम भारत में किन डिवाइस पर सपोर्ट करता है, ई-सिम को कैसे खरीदें व ई-सिम को अपने डिवाइस में कैसे एक्टिवेट करें... आपको यहां eSIM की एक-एक जानकारी मुहैया कराई जा रही है।

eSIM क्या है, कैसे खरीदें और एक्टिवेट करें: जानें ई-सिम से जुड़ी सारी जानकारियां

eSIM मोबाइल फोन में लगने वाला वर्चुअल सिम होता है।

ख़ास बातें
  • eSIM एक वर्चुअल सिम होता और इसके लिए सिम स्लॉट की जरूरत नहीं होती
  • ई-सिम में वे सभी सर्विस मिलती हैं, जो सिम कार्ड में मौजूद होती है
  • ई-सिम खरीदने और एक्टिवेट करने के तरीके फोन के हिसाब से अलग होते हैं
विज्ञापन
eSIM in India: यदि आप मोबाइल फोन यूज़र हैं, तो इसमें कोई शक नहीं कि आप सिम कार्ड के बारे में जानते होंगे। लेकिन क्या आपने ई-सिम के बारे में सुना है? ई-सिम टेलीकॉम इंडस्ट्री का भविष्य है और अब धीरे-धीरे भारत में अपनी जगह बना रहा है। फिर भी, अभी भी बड़ी संख्या में लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं। लेकिन इस आर्टिकल के जरिए हम आपको eSIM से संबंधित सभी जानकारियां देने जा रहे हैं। ई-सिम क्या है, ई-सिम भारत में किन डिवाइस पर सपोर्ट करता है, ई-सिम को कैसे खरीदें व ई-सिम को अपने डिवाइस में कैसे एक्टिवेट करें... आपको यहां eSIM की एक-एक जानकारी मुहैया कराई जा रही है।
 

What is eSIM (ई-सिम क्या है)

सबसे पहला सवाल आता है कि ई-सिम क्या होता है? दरअसल ई-सिम मोबाइल फोन में लगने वाला वर्चुअल सिम होता है। यह सिम कार्ड की तरह नहीं होता है। यदि आप ई-सिम लेते हैं, तो आपको अपने फोन में किसी प्रकार का कार्ड नहीं डालना होता है। यह टेलीकॉम कंपनी के जरिए ओवर-द-एयर एक्टिवेट किया जाता है, लेकिन इसमें आपको सिम कार्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं। 
 

Benefits of eSIM (ई-सिम के फायदे)

ई-सिम के साथ अच्छी बात यह है कि आपको ऑपरेटर बदलने पर सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होती है। साथ ही फोन के ओवरहीट होने पर या पानी से भीगने पर सिम कार्ड के विपरीत ई-सिम पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है। कई यूज़र्स एक समय के बाद उनके सिम कार्ड के सही ढ़ंग से काम न करने की शिकायत करते हैं, लेकिन ई-सिम के साथ ऐसा नहीं है। यह वर्चुअल सिम होता है, इसलिए खराब होने की गुंजाइश खत्म हो जाती है।
 

eSIM supported mobile phones in India (ई-सिम सपोर्ट करने वाले फोन)

भारत में इस समय कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जो ई-सिम सपोर्ट करते हैं। इनमें Apple, Samsung, Google और Motorola के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। भारत में उपलब्ध ई-सिम सपोर्टेड मोबाइल फोन इस प्रकार हैं:-

Samsung smartphones with eSIM support
Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Note 20 Ultra, Samsung Galaxy S21 5G, Samsung Galaxy S21+ 5G, Samsung Galaxy S21 Ultra 5G, Samsung Galaxy Z Flip, Samsung Galaxy Fold और Samsung Galaxy Z Fold 2

Motorola smartphones with eSIM support
Motorola Razr और Motorola Razr 5G

Apple smartphones with eSIM support
iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2020), iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं।

Google smartphones with eSIM support
Google Pixel 3a, Google Pixel 3a XL, Google Pixel 3, Google Pixel 3 XL और Google Pixel 4a
 

How to buy eSIM in India

Jio eSIM

जियो का नया ई-सिम खरीदने के लिए जियो स्टोर, रिलायंस डिज़िटल या जियो रिटेलर पर जाएं। आम सिम कार्ड की तरह ही eSIM खरीदने के लिए भी आपको अपना कोई भी वैध पहचान पत्र (ID Card) और फोटो देना होगा। आप अपने मौजूदा सिम कार्ड को भी ई-सिम में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको एक SMS भेजना होता है। यह प्रक्रिया मोबाइल डिवाइस के हिसाब से अलग-अलग होती है। आप नीचे "How to activate eSIM" सेक्शन में तरीके देख सकते हैं।
 

Airtel eSIM

एयरटेल यूज़र्स भी एसएमएस के जरिए ई-सिम खरीद सकते हैं। 
यूजर्स को eSIM के बाद एक स्पेस देकर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी लिखनी है और 121 पर भेजनी है। उदाहरण के लिए "eSIM nitexxxx@xxx.com" (बिना कोट के)
अब आपको 121 से एसएमएस मिलेगा। आपके प्रसेस कंफर्म करने के लिए इस एसएमएस के रिप्लाई में 1 लिखकर भेजना होगा।
इसके बाद आपको 121 से एक और एसएमएस मिलेगा और आपसे कॉल पर सहमति मांगी जाएगी।
अब आपकी ई-मेल आईडी पर कंपनी द्वारा एक QR कोड भेजा जाएगा। 
यहां आपको अपने मोबाइल फोन से QR कोड स्कैन करना होगा, जिसका तरीका प्रत्येक मोबाइल के लिए अलग होता है। आप नीचे "How to activate eSIM" सेक्शन में तरीके देख सकते हैं।
 

VI (Vodafone Idea) eSIM

वोडाफोन आइडिया, जिसके अब VI के नाम से जाना जाता है फिलहाल केवल पोस्टपेड ग्राहकों को ही ई-सिम की सुविधा दे रहा है। 
यदि आप वर्तमान या नए पोस्टपेड ग्राहक हैं तो आपको eSIM के बाद स्पेस देकर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी लिखकर 199 पर एसएमएस भेजना है। 
अब आपको कंपनी की ओर से एक एसएमएस मिलेगा। 
इसे कंफर्म करने के लिए एसएमएस के रिप्लाई में ESIMY लिखकर भेजे। 
अब आपको एक और एसएमएस मिलेगा, जिसमें कॉल पर सहमति मांगी जाएगी।
इसके बाद आपकी ई-मेल आईडी पर QR कोड आएगा। 
यहां आपको अपने मोबाइल फोन से QR कोड स्कैन करना होगा, जिसका तरीका प्रत्येक मोबाइल के लिए अलग होता है। आप नीचे "How to activate eSIM" सेक्शन में तरीके देख सकते हैं।
 

How to activate eSIM (ई-सिम कैसे एक्टिवेट करें)

Activate Jio eSIM

For Apple iPhone models:

1. सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि आपका iOS वर्ज़न 12.1 या फिर इससे ज्यादा होना चाहिए।
2. अब फोन की सेटिंग्स में जाएं और EID व IMEI के लिए About phone पर क्लिक करें।
3. इसके बाद GETESIM लिखें <32 Digit EID> <15 Digit IMEI> को अपने आईफोन मॉडल से 199 पर भेजें।
4. अब आपको एक 19 डिजिट वाला eSIM नंबर और eSIM प्रोफाइल कॉन्फिग्रेशन डिटेल्स रिसीव होंगी।
5. अब SIMCHG <19 digits eSIM number> को 199 पर SMS करें।
6. दो घंटे बाद आपको eSIM प्रोसेसिंग का अपडेट प्राप्त होगा।
7. मैसेज प्राप्त होने के बाद 183 पर ‘1' भेजकर इसे कंफर्म करें।
8. अब आपको आपके जियो नंबर पर एक ऑटोमेट कॉल आएगा, जिसमें आपसे 19 डिजिट वाला ईसिम नंबर मांगा जाएगा।
9. नए ई-सिम एक्टिवेशन की पुष्टि आपको SMS के जरिए की जाएगी।
10. अब ईसिम प्रोफाइल को आपने आईफोन में कॉन्फ़िगर करना होगा, जिसके लिए सेटिंग्स में जाकर Mobile Data पर क्लिक करें।
11. इसके बाद Add Data plan पर टैप करें और ईसिम प्रोफाइल कॉन्फिग्रेशन डिटेल्स में आए एक्टिवेशन कोड को यहां इंटर करें।
12. एक्टिवेशन कोड डालने के बाद ऊपरी दायीं ओर मौजूद Next पर क्लिक कर दें।
13. अब Add Data plan पर फिर टैप करें।
14. इसके बाद अपने अनुसार Data Plan लेबल्स को चुने और अपने देश को चुनें।
15. अब आपकी ई-सिम सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो चुकी है।
 

For Samsung phones:

सबसे पहले ऊपर बताए गए Steps 1 से लेकर Step 9 तक समान प्रक्रिया फॉलो करें। इसके बाद
1. सेटिंग्स में जाए और Connections पर टैप करें।
2. अब SIM card manager पर टैप करें।
3. अब Add mobile plan पर टैप करें।
4. Scan Carrier QR code को चुनें।
5. इसके बाद Enter कोड पर टैप करें।
6. Activation code को LPA:1$smdprd.jio.com$ फॉरमेट में एंटर करें, जिसके बाद आपको 32 डिजिट का एक्टिवेशन कोड SMS के जरिए प्राप्त होगा। अब आपको Connect  पर टैप करना है।
7. Jio eSIM अब एक्टिवेट हो चुकी है, जो कि आपको SIM card manager में दिखेगा।
 

For Google phones:

सबसे पहले ऊपर बताए गए Steps 1 से लेकर Step 9 तक समान प्रक्रिया फॉलो करें। इसके बाद
1. सेटिंग्स में जाए और Network & Internet पर टैप करें।
2. अब Mobile network को चुने और Download a SIM पर टैप करें।
3. इसके बाद Next पर क्लिक करें और मैनुअली एक्टिवेशन कोड डालें।
4. अब Enter it manually  पर क्लिक करें।
5. Activation code को LPA:1$smdprd.jio.com$ फॉरमेट में एंटर करें, जिसके बाद आपको 32 डिजिट का एक्टिवेशन कोड SMS के जरिए प्राप्त होगा।
6. अब Activate को चुने और Done पर टैप कर दें।
7. आपकी Jio eSIM अब एक्टिवेट हो चुकी है।
 

For Motorola phones:

सबसे पहले ऊपर बताए गए Steps 1 से लेकर Step 9 तक समान प्रक्रिया फॉलो करें। इसके बाद
1. Motorola Razr 5G के लिए Settings में जाए और Network & Internet को चुनें।
2. अब Mobile network को चुनें और Next पर क्लिक करें (Motorola Razr के लिए Mobile network पर टैप करके Select Advanced पर क्लिक करें और फिर Carrier पर टैप करें। इसके बाद Add Carrier पर क्लिक करें और फिर Next को चुनें।)  
3. अब Google Pixel फोन के लिए ऊपर बताए 3 से 7 स्टेप्स फॉलो करें।
 

How to activate Vi eSIM

For iPhone models:

1. सुनिश्चित करें आपका वाई-फाई या फिर मोबाइल डेटा डिवाइस से कनेक्टिड हो।
2. अब Settings में जाए और Mobile Data पर टैप करें।
3. अब Add mobile plan पर टैप करें।
4. इसके बाद मेल पर आए QR code को स्कैन करें और प्रोम्पट्स को फॉलो करें।
 

For Samsung models:

1. सबसे पहले Settings में जाएं और Connections पर टैप करें।
2. अब SIM card manager पर टैप करें और Add mobile plan पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Add Using QR Code पर क्लिक करें।
4. अब मेल पर रिसीव हुए QR code को स्कैन करें और प्रोम्पट्स को फॉलो करें।
 

For Google Pixel models:

1. सेटिंग्स में जाए और Network & Internet पर टैप करें।
2. अब Mobile network को चुनें और Download a SIM पर टैप करें।
3. इसके बाद Next पर क्लिक करें और मेल पर आए QR कोड को स्कैन करें।
4. अब स्क्रीन पर दिख रहे प्रोम्पट्स को फॉलो करें।
 

For Motorola Razr models:

1. Settings में जाएं और Network & Internet को चुनें।
2. अब Mobile network पर क्लिक करें और Next पर टैप करें ।
3. अब मेल पर आए QR कोड को स्कैन करें प्रोम्पट्स को फॉलो करें।
 

How to activate Airtel eSIM

For iPhone, Samsung models

iPhone यूज़र्स Vi वाले प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं। स्कैनिंग प्रक्रिया के बाद Label eSIM पर टैप करें। ठीक इसी तरह सैमसंग यूज़र्स भी Vi वाले स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। स्कैनिंग के बाद Add new mobile plan विकल्प में Add पर टैप करें।
 

For Pixel models:

1. सबसे पहले Settings में जाएं और Network & Internet पर टैप करें।
2. अब Mobile network को चुनें और Advanced पर टैप करें।
3. इसके बाद Carrier पर और फिर Add Carrier पर क्लिक करें।
4. अब मेल पर आए QR कोड को स्कैन करें।
5. स्कैनिंग के बाद Download और Done पर क्लिक करें।
 

For Motorola Razr:

1. Settings में जाएं और Network & Internet को चुनें।
2. अब Mobile network पर जाएं Carrier पर टैप करें और फिर Add Carrier पर।
3. अब मेल पर आए QR कोड को स्कैन करें और प्रक्रिया पूरी होने के बाद Download पर टैप करें।
4. Done पर क्लिक करें और eSIM को एक्टिवेट करें।
 

For Motorola Razr 5G:

1. Settings में जाएं और Network & Internet को चुनें।
2. अब Mobile network के बगल में स्थित + पर क्लिक करें।
3. अब Next (Download your Sim) पर क्लिक करें और मेल पर आए QR कोड को स्कैन करें।
4. स्कैनिंग के बाद Activate पर क्लिक करें।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Activa इलेक्ट्रिक लॉन्च करने के बाद होंडा लगाएगी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की फैक्टरी
  2. Asus Zenfone 12 Ultra स्लिम बेजल्स वाले डिस्प्ले, 16GB रैम के साथ 6 फरवरी को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया टीज
  3. ट्रंप ने ChatGPT को टक्कर देने वाले चीन के DeepSeek को लेकर दी चेतावनी
  4. Apple के सबसे प्रीमियम टैबलेट से भी पतला होगा Oppo का अपकमिंग फोल्डेबल फोन! सोशल मीडिया में शेयर की गई फोटो
  5. Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किया Dolby Atmos, DTS, IMAX सपोर्ट वाला होम थिएटर सिस्टम, जानें कीमत
  6. Huawei का Band 10 स्मार्ट बैंड AMOLED डिस्प्ले, ऑक्सीजन मॉनिटर के साथ जल्द होगा लॉन्च! मिला सर्टिफिकेशन
  7. Redmi 14C 5G या iQOO Z9 Lite 5G खरीदने से पहले देखें कौन रहेगा बेस्ट
  8. TCL ने लॉन्च किया NXTPAPER टेक्नोलॉजी, 12GB रैम, 5010mAh बैटरी वाला P10 Color Ink Eye Protection फोन, जानें कीमत
  9. Samsung के Galaxy Z Flip 7 में हो सकता है Exynos 2500 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल का कैमरा
  10. Nothing के अपकमिंग फोन का नाम Flipkart के URL से हुआ लीक, 4 मार्च को भारत में होगा लॉन्च!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »