Vodafone ने अपने 47 रुपये वाले प्रीपेड पैक में कुछ अहम बदलाव किए हैं। अब इस रीचार्ज पैक में यूज़र को लोकल व एसटीडी कॉलिंग के लिए कुल 7,500 सेकेंड या 125 मिनट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा कुल 50 मैसेज भेजे जा सकते हैं और 500 एमबी 3जी/ 4जी डेटा मिलेगा। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। हालांकि, यही पैक गुजरात और हिमाचल प्रदेश में 48 रुपये का है। वहीं, बिहार और झारखंड सर्कल में 47 रुपये में 1 जीबी 3जी/ 4जी मिलता है। गौर करने वाली बात है कि चेन्नई, कोलकाता, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में इस पैक में यूज़र को 150 मिनट का टॉक टाइम दिया जाता है।
इससे पहले Vodafone के 47 रुपये वाले प्रीपेड पैक में एक दिन की वैधता के साथ 1 जीबी 3जी/ 4जी डेटा दिया जाता था। इस पैक में वॉयस कॉल करने की सुविधा नहीं थी और ना ही एसएमएस भेजने की। इस बदलाव के ज़रिए वोडाफोन की कोशिश उन ग्राहकों से जुड़ने की है जो कम कीमत में हर किस्म के फायदे की उम्मीद करते हैं। इसकी तुलना में Reliance Jio का 49 रुपये वाला प्रीपेड पैक है। इसमें 1 जीबी 4जी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 50 एसएमएस और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। अफसोस कि यह पैक सिर्फ जियो फोन यूज़र के लिए है।
गौर करने वाली बात है कि Airtel के पास एक ऐसा प्लान है जो वोडाफोन के प्लान को चुनौती देता है। इस प्रीपेड पैक की भी कीमत 47 रुपये की है। इसमें यूज़र को 150 मिनट लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल मिलते हैं। साथ में 50 एसएमएस और 500 एमबी 3जी/ 4जी डेटा दिया जाता है।
इस महीने की शुरुआत में Vodafone ने अपने चुनिंदा यूज़र के लिए अपने 458 रुपये वाले प्रीपेड पैक में कुछ बदलाव किए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस पैक में 1.4 जीबी की जगर प्रतिदिन इस्तेमाल के लिए 2.8 जीबी डेटा दिया जाता है। यह मुफ्त लोकल, एसटीडी, रोमिंग कॉल और हर दिन 100 एसएमएस के साथ आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।