Vodafone ने अपने प्रीपेड यूज़र के लिए नया 255 रुपये वाला पैक लॉन्च किया है। इस रीचार्ज पैक के ज़रिए वोडाफोन की कोशिश Jio और Airtel को चुनौती देने की है जिन्होंने हाल ही में ऐसे ही पैक लॉन्च किए थे। एक तरफ जियो ने आईपीएल 2018 के मौके पर
251 रुपये का पैक लॉन्च किया था जिसमें ग्राहकों को 51 दिन तक इस्तेमाल के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। दूसरी तरफ
एयरटेल ने ऐसा ही प्लान 249 रुपये में उतारा था। जियो और एयरटेल के जवाब में वोडाफोन का कुछ ऐसा ही प्लान 255 रुपये का है।
Vodafone का 255 रुपये वाला पैक खरीदने पर ग्राहकों को मुफ्त लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त हैं और इस्तेमाल के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा भी मिलता है। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। वैसे, अनलिमिटेड कॉल की एक सीमा है। हर दिन सर्वाधिक 250 मिनट मुफ्त कॉल हो सकते हैं और हफ्ते में 1000 मिनट की सीमा है।
हालांकि, Vodafone ने इस पैक को अभी सभी सर्कल में नहीं पेश किया है। अभी मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र-गोवा, यूपी ईस्ट और यूपी वेस्ट के सब्सक्राइबर ही 255 रुपये वाले पैक से ऑनलाइन रीचार्ज कर सकते हैं। दूसरी तरफ, आंध्र-प्रदेश-तेलंगाना, असम, बिहार-झारखंड, चेन्नई, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम सर्कल में यह रीचार्ज पैक नहीं उपलब्ध है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Jio का 251 रुपये वाला रीचार्ज पैक IPL 2018 को ध्यान में रखकर लाया गया था। इसमें ग्राहक को 51 दिन तक हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। मुफ्त कॉल और एसएमएस के अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है। इसी तरह से Airtel के 249 रुपये वाले रीचार्ज पैक में भी 2 जीबी डेटा मिलता है, लेकिन सिर्फ 28 दिनों तक। एयरटेल सब्सक्राइबर को मुफ्त कॉल और एसएमएस की सुविधा तो मिलेगी। साथ में एयरटेल टीवी ऐप का एक्सेस दिया जा रहा है। आइडिया ने भी 28 दिनों की वैधता वाला
249 रुपये का पैक लॉन्च किया था। इसमें भी ग्राहकों को मुफ्त कॉल, एसएमएस के अलावा हर दिन इस्तेमाल के लिए 2 जीबी डेटा मिलता है।