दूरसंचार ऑपरेटर वोडाफोन ने सुपरऑवर योजना की घोषणा की। इसके तहत उपभोक्ताओं को 16 रुपये के प्लान पर एक घंटे तक असीमित 3जी या 4जी डेटा मिलेगा।
इसके अलावा वोडाफोन के नेटवर्क में ही 7 रुपये में असीमित वॉयस कॉल की पेशकश भी की गई है। इसकी वैधता एक घंटे होगी।
वोडाफोन इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संदीप कटारिया ने कहा, "सुपरऑवर के तहत आप एक घंटे तक निश्चित मूल्य पर कितना भी डेटा इस्तेमाल या डाउनलोड कर सकते हैं।" इसके अलावा ग्राहक वोडाफोन से वोडाफोन पर एक घंटे तक असीमित कॉल के लिए सात रुपये का पैक ले सकते हैं।
अनलिमिटेड 4जी/3जी डेटा वाला ऑफर हर सर्किल के ग्राहकों के लिए 9 जनवरी से उपलब्ध है। कंपनी ने जानकारी दी है कि पैक की कीमत अलग-अलग सर्किल में भिन्न हो सकती है।
जानकारी दी गई है कि बिहार-झारखंड, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और आंध्र प्रदेश-तेलंगाना के ग्राहकों के लिए यह पैक नहीं उपलब्ध होगा।
स्कीम के तहत, 2जी ग्राहक 5 रुपये में अनलिमिटेड डेटा पाएंगे। वहीं, ग्राहक चाहें तो अनलिमिटेड वॉयस और डेटा पैक को कितनी बार भी खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।