रिलायंस जियो की चुनौती को मुंहतोड़ जवाब देने के मकसद से वोडाफोन इंडिया ने नए ग्राहकों के लिए एक और ऑफर पेश किया है। कंपनी ने नया फर्स्ट रीचार्ज कूपन पेश किया है। 244 रुपये का यह प्लान नए 4जी प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। इसमें ग्राहकों को 70 दिनों के लिए हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा।
यह प्लान सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है जिनके पास नया 4जी वोडाफोन प्रीपेड सिम है। एफआरसी 244 प्लान में ग्राहकों को 70 जीबी 4जी डेटा मिलेगा, हर दिन 1 जीबी की सीमा के साथ। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की भी सुविधा होगी, लेकिन सिर्फ वोडाफोन नेटवर्क पर। इस पैक की कीमत टेलीकॉम सर्किल पर भी निर्भर करेगी। बता दें कि 70 दिन की वैधता सिर्फ पहले रीचार्ज के लिए है। दूसरे रीचार्ज से ग्राहकों को सिर्फ 35 दिनों की वैधता मिलेगी।
पुराने ग्राहकों को वोडाफोन यही फायदा 346 रुपये के रीचार्ज पर दे रही है। लेकिन इसकी वैधता 56 दिनों की है। इसके अलावा कंपनी हर नेटवर्क के लिए कथित तौर पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दे रही है। हकीकत में हर दिन 300 मिनट और हर हफ्ते 1200 मिनट की सीमा है। वहीं, जियो नेटवर्क पर आपको 309 रुपये में हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा होगी। चाहे आप रोमिंग पर ही क्यों ना हों।
244 एफआरसी नए ग्राहकों को लुभाने वाला प्लान है। लेकिन आप इसका फायदा एक बार ही पा सकेंगे। दूसरे रीचार्ज से आपको सिर्फ 35 दिनों की वैधता मिलेगी। अगर आप नए 4जी वोडाफोन प्रीपेड ग्राहक हैं तो मायवोडाफोन ऐप खोलें और एफआरसी प्लान को खोजें। इसके बाद अपनी सुविधा के हिसाब से इसका फायदा पाएं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें