वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को माइक्रोमैक्स के साथ एक नई साझेदारी का ऐलान कर दिया। इस ऑफर के तहत माइक्रोमैक्स के कई एंट्री-लेवल 4जी स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। नए ऑफर को पिछले महीने हुई वोडाफोन और माइक्रोमैक्स के बीच
पहली साझेदारी के बाद पेश किया गया है। पिछले महीने वोडाफोन ने
माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा पर कैशबैक ऑफर दिया था जिससे फोन की प्रभावी कीमत 999 रुपये पर आ गई थी। गौर करने वाली बात है कि, 'प्रभावी कीमत' के ट्रेंड ने उस समय रफ्तार पकड़ी जब
जुलाई में रिलायंस जियो ने शून्य प्रभावी कीमत वाले जियो फोन पर कैशबैक की घोषणा की थी।
गुरुवारको लॉन्च किए गए ऑफर की बात करें तो, वोडाफोन चार माइक्रोमैक्स फोन पर कैशबैक दे रही है। इनमें माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस,
माइक्रोमैक्स भारत 3,
माइक्रोमैक्स भारत 4 और
माइक्रोमैक्स कैनवस 1 शामिल हैं। इस ऑफर का फायदा लेने के लिए, मौज़ूदा और नए ग्राहकों को ऊपर बताए गए किसी भी स्मार्टफोन को खरीदना होगा। इसके बाद 36 महीनों के लिए कम से कम 150 रुपये प्रति महीने का रीचार्ज कराना होगा। पहले 18 महीने के खत्म होने पर, ग्राहकों को 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा और फिर अगले 18 महीने बाद 1,300 रुपये कैशबैक मिलेगा। इस तरह कुल 2,200 रुपये कैशबैक मिलेगा और दोनों कैशबैक को सब्सक्राइबर के वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में क्रेडिट किया जाएगा।
मॉडल नाम | 18 महीने बाद कैशबैक | 36 महीने बाद कैशबैक | हैंडसेट एमओपी | कुल कैशबैक | प्रभावी कीमत |
भारत 2 प्लस | 900 रुपये | 1,300 रुपये | 3,749 रुपये | 2,200 रुपये | 1,549 रुपये |
भारत 3 | 900 रुपये | 1,300 रुपये | 4,499 रुपये | 2,200 रुपये | 1,549 रुपये |
भारत 4 | 900 रुपये | 1,300 रुपये | 4,999 रुपये | 2,200 रुपये | 2,799 रुपये |
कैनवस 1 | 900 रुपये | 1,300 रुपये | 5,999 रुपये | 2,200 रुपये | 3,799 रुपये |
माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस को 3,749 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया था। और 3 साल में मिलने वाले कुल कैशबैक के बाद फोन की प्रभावी कीमत 1,549 रुपये पर आ जाती है। माइक्रोमैक्स बारत 3 को 4,499 रुपये में लॉन्च किया गया और कैशबैक के बाद फोन की प्रभावी कीमत 2,299 रुपये हो गई है। जबकि माइक्रोमैक्स भारत 4 को 4,999 रुपये की कीमत में पेश किया था और कैशबैक के बाद डिवाइस की प्रभावी कीमत 2,799 रुपये पर आ गई है। आख़िर में माइक्रोमैक्स कैनवस 1 जिसे 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, उसकी कैशबक के बाद कीमत 3,799 रुपये रह गई है।