रिलायंस जियो के जियो फोन को चुनौती देने के लिए अब वोडाफोन भी मैदान में उतर आई है। एयरटेल ने हाल ही में चुनौती के तौर पर 1,399 रुपये की प्रभावी कीमत वाला
स्मार्टफोन मार्केट में उतारा था। अब वोडाफोन ने अब तक का सबसे सस्ता 4जी फोन उतार दिया है जिसकी प्रभावी कीमत 999 रुपये होगी। कंपनी ने कहा है कि फोन को नवंबर महीने से उपलब्ध कराया जाएगा।
वैसे, इसे माइक्रोमैक्स की दावेदारी के तौर पर भी देखा जा सकता है। इस कंपनी ने पहले सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के साथ साझेदारी में मात्र 97 रुपये वाले प्लान वाला
माइक्रोमैक्स भारत-1 4जी स्मार्टफोन पेश किया था। अब वोडाफोन के साथ पार्टनरशिप में
माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा को उतारा है।
माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा की प्रभावी कीमत 999 रुपये
घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने दावा किया है कि Micromax Bharat 2 Ultra मात्र 999 रुपये में ग्राहकों का हो जाएगा। लेकिन हकीकत में इसकी कीमत 2,899 रुपये है। कंपनी 1,900 रुपये कैशबैक देनी बात कर रही है। पूरा कैशबैक पाने के लिए यूज़र को हर महीने कम से कम 150 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। ऐसा 36 महीने तक करना होगा। पहले 18 महीने बाद ग्राहक को 900 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। और 36 महीने पूरे होने पर 1,000 रुपये और कैशबैक आएगा। कैशबैक की राशि वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में आएगी। ग्राहकों के लिए यह डील एयरटेल के ऑफर के जैसा ही है।
Micromax Bharat 2 Ultra के स्पेसिफिकेशन
माइक्रोमैक्स भारत-2 अल्ट्रा में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए स्क्रीन है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9832 प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है। कैमरे की बात करें तो रियर हिस्से पर 2 मेगापिक्सल का सेंसर है और फ्रंट पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डिवाइस में सीन डिटेक्शन, फ्रेम मोड और बर्स्ट शॉट जैसे कैमरा मोड दिए गए हैं। हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 1300 एमएएच की बैटरी है।