Vodafone Idea ने एक नया 46 रुपये प्रीपेड प्लान को केरल में लॉन्च किया है। यह नया प्लान वाउचर केवल लोकल ऑन-नेट (एक ही नेटवर्क के भीतर) नाइट मिनट देता है। इसके अलावा इस प्लान में कोई अन्य लाभ नहीं मिलते हैं। इसका मतलब है कि यूज़र्स को एसएमएस या डेटा के साथ दिन में कॉलिंग करने के लिए अलग से रीचार्ज कराना होगा। प्लान वाउचर 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। नया 46 रुपये वाउचर में मिलने वाले लाभ 24 रुपये वाउचर के समान है, लेकिन इसमें 14 दिनों की वैधता मिलती है।
Vodafone ने 46 रुपये प्रीपेड वाउचर लॉन्च किया है, जो अभी केवल केरल सर्कल में उपलब्ध है और कंपनी की वेबसाइट पर
लिस्टेड है। OnlyTech के
अनुसार, नया प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें 100 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट मिलते हैं। इसके अलावा इसमें लोकल और राष्ट्रीय कॉल 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से की जा सकती हैं। इन नाइट मिनटों का लाभ रात 11 से सुबह 6 बजे तक मिलेगा। यह नया 46 रुपये प्लान केवल केरल सर्कल के वोडाफोन और आइडिया ग्राहकों के लिए है।
जैसा कि हमने बताया कि वोडाफोन आइडिया यूजर्स द्वारा पेश किए गए 24 रुपये प्लान वाउचर में में भी 100 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट मिलते हैं, लेकिन यह आधी वैधता यानी कि 14 दिनों की वैधता के साथ आता है।
याद दिला दें कि Vodafone Idea ने
जुलाई में अपने प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में नया 819 रुपये रीचार्ज पैक जोड़ा था। इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 मुफ्त एसएमएस मैसेज के साथ 2 जीबी हाई-स्पीड डेली डेटा मिलता है। 819 रुपये वोडाफोन प्रीपेड रीचार्ज प्लान काफी हद तक कंपनी के 699 रुपये प्लान के समान है। हालांकि, पहले लॉन्च किया गया 699 रुपये प्रीपेड प्लान Vodafone Idea के डबल डेटा ऑफर का एक हिस्सा है, जिसके तहत यह इसमें अतिरिक्त 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है।