Vodafone Idea ने अपने दो प्रीपेड प्लान पर डबल डेटा ऑफर को बंद कर दिया है, जिसमें ग्राहकों को 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा लाभ मिलता था। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ये बदलाव अपडेट कर दिए हैं। बदलाव के बाद कंपनी की वेबसाइट पर केवल हर दिन 2 जीबी डेटा प्रीपेड प्लान ही डबल डेटा ऑफर के लिस्ट हैं। इसका मतलब यह है कि वोडाफोन आइडिया के 599 रुपये और 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान, जिनमें हर दिन 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलता था, अब यह सुविधा इन दो प्लान पर बंद कर दी गई है।
दूसरी तरफ, 299 रुपये, 499 रुपये और 699 रुपये वाले वोडाफोन आइडिया प्रीपेड प्लान डबल डेटा ऑफर के साथ लाइव हैं, जिनमें आपको 2 जीबी डेटा के साथ हर दिन 2 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलता है, कुल मिलाकर वोडाफोन आइडिया सब्सक्राइबर्स इन प्लान में हर दिन 4 जीबी डेटा का लाभ पा सकते हैं।
Vodafone की
वेबसाइट के प्रीपेड प्लान सेक्शन में कुछ बदलाव नज़र आए हैं, जिनमें 399 रुपये और 599 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान पर डबल डेटा ऑफर को हटा दिया गया है। इन प्लान में यूज़र्स को हर दिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस, वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और Zee5 सब्सक्रिप्शन बेनेफिट्स मिलते हैं। 399 रुपये के रीचार्ज पर 56 दिनों की वैधता मिलती है, वहीं 599 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। हालांकि, इन प्लान पर मिलने वाले डबल डेटा ऑफर को अब बंद कर दिया गया है। वोडाफोन की तरह
Idea की वेबसाइट पर भी यह बदलाव देखा गया है।
299 रुपये, 499 रुपये और 699 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान में भी वही ऑफर्स मिलते हैं, जो कि 399 रुपये और 599 रुपये के प्लान में मिलते हैं। अंतर बस हर दिन दिए जाने वाले 2 जीबी डेटा का है। ये तीनों ही प्लान डबल डेटा ऑफर के साथ आते हैं, जिसके बाद यूज़र्स को इन प्लान के तहत हर दिन 4 जीबी डेटा मिलता है। 299 रुपये के रीचार्ज प्लान की वैधता 28 दिनों की है, 499 रुपये के रीचार्ज प्लान की वैधता 56 दिनों की है और 699 रुपये के रीचार्ज प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
याद दिला दें, ऊपर दिए गए प्लान पर डबल डेटा ऑफर इस महीने की शुरुआत में ही दोबारा
लॉन्च किया गया है। जहां 299 रुपये, 499 रुपये और 699 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान पर डबल डेटा ऑफर पैन-इंडिया के आधार पर पेश किया गया था, वहीं 399 रुपये और 599 रुपये के डबल डेटा ऑफर को केवल कुछ ही सर्कल्स में पेश किया गया था, वो हैं- आंध्र प्रदेश, असम, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, कोलकाता, मुंबई, ओडिशा, राजस्थान, ईस्ट यूपी और वेस्ट बंगाल। हालांकि, अब यह ऑफर इन सर्कल्स में भी बंद कर दिया गया है। इस बदलाव की जानकारी सबसे पहले OnlyTech द्वारा दी गई।