Airtel ने हाल ही में अपने दो प्रीपेड प्लान को हमेशा के लिए बंद कर दिया है।
Photo Credit: Airtel
एयरटेल के 30 दिनों की वैधता वाले प्लान कम हो गए हैं।
अगर आप एयरटेल ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर आ रही है। जी हां निजी क्षेत्र की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में अपने दो प्रीपेड प्लान को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। कंपनी ने अब अपने 121 रुपये और 181 रुपये में आने वाला रिचार्ज डाटा पैक को हटा दिया है। सबसे खास बात यह है कि ये दोनों ही प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आते थे, जिनमें ओटीटी का लाभ भी मिलता था। आइए एयरटेल के बंद हुए प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Airtel के 121 रुपये वाला डाटा प्लान में कुल 8GB डाटा दिया जाता है, जिसमें 6GB बेस डाटा + अतिरिक्त 2GB डाटा होता है जो कि एयरटेल थैंक्स ऐप से रिचार्ज करने पर मिलता है। इस प्लान में कुल 30 दिनों की वैधता दी जाती है।
Airtel के 181 रुपये वाले ओटीटी डाटा पैक में कुल 15GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान में 30 दिनो की वैधता मिलती है। अन्य फायदों की बात करें तो 30 दिनों के लिए Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल के इस कदम से कंपनी के पोर्टफोलियो में 30 दिनों की वैधता वाले प्लान काफी कम हो गए हैं। अब सिर्फ 100 रुपये, 161 रुपये, 195 रुपये और 361 रुपये वाले प्लान ही 30 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।
Airtel के 100 रुपये वाले प्लान में कुल 6GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान में 30 दिनो की वैधता मिलती है।
Airtel का 161 रुपये वाला प्लान कुल 12GB डाटा प्रदान करता है। यह प्लान 30 दिनो की वैधता के साथ आता है।
Airtel के 195 रुपये वाले प्लान में कुल 12GB डाटा आता है। यह प्लान 30 दिनो की वैधता प्रदान करता है।
Airtel के 361 रुपये वाले प्लान में कुल 50GB डाटा प्रदान किया जाता है। इस प्लान में 30 दिनो की वैधता दी जाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Airtel ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बंद किए 30 दिनों की वैधता वाले ये दो प्रीपेड प्लान
80 प्रतिशत नौकरियों पर लटक रही तलवार! AI एक्सपर्ट का डराने वाला बयान