वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) ने दीवाली पर अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपने दिवाली ऑफर की अनाउंसमेंट की है जिसके तहत कुछ सिलेक्टेड प्रीपेड प्लान्स पर ग्राहकों को रिचार्ज पर बोनस और एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। यहां पर आपको बता दें कि Vi ने नए प्रीपेड प्लान लॉन्च नहीं किए हैं, बल्कि पहले से मौजूद प्लान्स पर ही यह ऑफर दिया जा रहा है। यानि कि पुराने प्लान्स में ही नए फायदे जोड़ दिए गए हैं। दीवाली 2022 के लिए पेश किए गए इन खास प्लान्स की पूरी डिटेल्स हम आपको नीचे बता रहे हैं।
Vi का 1449 रुपये वाला प्लान:Vi के रिचार्ज प्लान के तहत ग्राहक को अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 1.5GB डेटा और 100 SMS फ्री मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी 180 दिनों की है। इस प्लान के साथ आपको Vi मूवी, Vi हीरो अनलिमिटिड बेनिफिट्स मिलते हैं। दीवाली पर विशेष रूप से इस प्लान के साथ आपको 50GB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए कंपनी की ऑफिशिअल वेबसाइट पर भी यह प्लान्स
लिस्टेड हैं।
Vi का 2899 रुपये वाला प्लान:Vi का 2899 रुपये वाला प्लान ग्राहक को अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 1.5GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS देता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। प्लान के साथ आपको Vi मूवी, Vi हीरो अनलिमिटिड और टीवी का वीआईपी एक्सेस मिलता है। दीवाली पर खास ऑफर के तहत इस प्लान से रिचार्ज करवाने पर ग्राहक 75GB एक्स्ट्रा डेटा का लाभ उठा सकते हैं।
Vi का 3099 रुपये वाला प्लान: वोडाफोन आईडिया के 3099 रुपये वाले प्लान में ग्राहक को अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिनों की है। प्लान के साथ आपको Vi मूवी, Vi हीरो अनलिमिटिड और टीवी का वीआईपी एक्सेस मिलता है। साथ ही इस प्लान में आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है जो कि मोबाइल डिवाइस के लिए वैध होता है। बोनस के तौर पर आपको दीवाली के खास ऑफर के तहत 75GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है।
तो, इस दीवाली
Vi ने आपको खास ऑफर्स का तोहफा दिया है। चूंकि सभी प्लान्स में 50 से 75GB डेटा मिल रहा है, इसलिए ये प्लान्स उन लोगों के और भी ज्यादा फायदेमंद हैं जिन्हें लम्बी वैलिडिटी में ज्यादा डेटा वाले प्लान्स की जरूरत होती है। अधिक जानकारी के लिए आप वोडाफोन आईडिया की
अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।