Vodafone ने अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए वोडाफोन रीवार्ड्स प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह प्रोग्राम सीमित समय के लिए है। इस प्रोग्राम में प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को हर रीचार्ज पर इनाम मिलने की गारंटी होगी। रिवार्ड्स प्रोग्राम के तहत, वोडाफोन ने नया हर रीचार्ज पे इनाम ऑफर पेश किया है। यह ऑफर हर रीचार्ज पर रिवार्ड की गारंटी देता है। इसके लिए यूज़र्स को रीचार्ज करवाने के 72 घंटे के भीतर रिवार्ड क्लेम करना होगा। वरना यह अपने आप निरस्त हो जाएगा। हर प्रीपेड रीचार्ज के लिए रिवार्ड अलग होगा। रीचार्ज महंगा होने पर रिवार्ड भी ज़्यादा मिलेगा।
रिवार्ड का फायदा पाने के लिए यूज़र को सबसे पहले अपने वोडाफोन नंबर को रीचार्ज करना होगा। इसके बाद सब्सक्राइबर्स को *999# डायल करना होगा या माय वोडाफोन ऐप्स के भीतर माय रिवार्ड्स सेक्शन में जाना होगा। ऐसा करके ही रीचार्ज के बाद मिलने वाले रिवार्ड का फायदा उठाया जा सकेगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, यह रीचार्ज के 72 घंटे के अंदर करना होगा। रीचार्ज वोडाफोन वेबसाइट, माय वोडाफोन ऐप या किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट या रिटेल स्टोर से करवाया जा सकेगा।
रिवार्ड्स के तौर पर अनलिमिटेड कॉलिंग, कैशबैक, अतिरिक्त डेटा, मिस्ड कॉल इनटिमेशन सेवा या एसएमएस मिलेंगे। Vodafone ने बताया है कि सभी प्रीपेड रीचार्ज हर रीचार्ज पे इनाम ऑफर के लिए वैध माने जाएंगे। इसका मतलब है कि यूज़र चाहे एसएमएस रीचार्ज करें या डेटा रीचार्ज, हर स्थिति में वे रिवार्ड्स पाने के हकदार होंगे। हालांकि, वैल्यू एडेड सर्विसेज के एक्टिवेशन को रिवार्ड्स में नहीं वैध माना जाएगा।
कुछ रीचार्ज में यूज़र्स कई रिवार्ड्स पाएंगे। हाालांकि, सब्सक्राइबर्स इनमें से सिर्फ एक विकल्प को चुन पाएंगे। इसके अलावा कई रीचार्ज करवाने पर यूज़र्स कई रिवार्ड्स पाने के हकदार होंगे।
वोडाफोन रिवार्ड्स प्रोग्राम के बारे में जानकारी सबसे पहले
टेलीकॉम टॉक द्वारा दी गई। इस ऑफर के नियम एवं शर्तें वोडाफोन की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।