वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को अपने 3जी और 4जी ग्राहकों के लिए नए वोडाफोन रेड प्लान पेश किए। इनमें से दो प्लान अनिलिमिटेड रोमिंग और वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आते हैं। इसके साथ ग्राहकों इंटरनेट डेटा भी दिया जाएगा।
पहला प्लान 1,999 रुपये का है। इसमें 8 जीबी (3जी या 4जी) डेटा, अनिलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉल, अनिलिमिटेड रोमिंग और हर महीने 500 एसएमएस मिलेंगे। इससे सस्ता प्लान 1,699 रुपये का है। इस प्लान में आपको 6 जीबी 3जी/ 4जी डेटा, अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल, अनलिमिटेड रोमिंग (सिर्फ इनकमिंग, आउटगोइंग 50 पैसे प्रति मिनट) और प्रति माह 500 एसएमएस मुफ्त मिलेंगे।
(पढ़ें:
एयरटेल का नया ऑफर, रोमिंग में भी करें अनलिमिटेड वॉयस कॉल)
वोडाफोन ने जानकारी दी है कि निर्धारित सीमा से ज्यादा डेटा खपत करने पर ग्राहकों को 0.50 पैसे प्रति मेगाबाइट की दर से भुगतान करना होगा। कंपनी ने चार और वोडाफोन रेड प्लान लॉन्च किए हैं। इसके अलावा तीन एंट्री लेवल प्लान पेश किए गए हैं जो डबल डेटा ऑफर के साथ आते हैं।
499 रुपये के प्लान में आपको हर महीने 1 जीबी 3जी/ 4जी डेटा के साथ 700 मिनट लोकल व नेशनल कॉल और 500 एसएमएस मिलेंगे। 699 रुपये के प्लान में हर महीने 2 जीबी 3जी/ 4जी डेटा के साथ 1,000 मिनट लोकल व नेशनल कॉल और 500 एसएमएस मिलेंगे। 999 रुपये के प्लान में 3 जीबी 3जी/ 4जी डेटा, 2,000 मिनट लोकल व नेशनल कॉल और 500 एसएमएस मिलेंगे।
एक 1,299 रुपये का वोडाफोन रेड प्लान भी पेश किया गया है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को हर महीने 4 जीबी 3जी/ 4जी डेटा, 3,000 मिनट लोकल और नेशनल कॉल, फ्री रोमिंग (सिर्फ इनकमिंग, आउटगोइंग 50 पैसे प्रति मिनट) और 500 एसएमएस मिलेंगे।