Wayanad landslides : वायनाड में भूस्खलन के बाद आई आपदा ने वहां बहुत नुकसान पहुंचा है। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जान गंवाई है। कई लापता हैं और हजारों नागरिकों को रेस्क्यू किया गया है। सरकार के अलावा अन्य एजेंसियां भी वायनाड के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रही हैं।
टेलिकॉम सेक्टर से कल एयरटेल ने मदद का ऐलान किया था और आपदा प्रभावित एयरटेल यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा की मदद दी थी। अब वोडा-आइडिया (Vi) ने भी ऐसा कदम उठाया है।
वायनाड के वोडा-आइडिया यूजर्स को कंपनी 7 दिनों के लिए रोजाना 1 जीबी डेटा फ्री दे रही है। कंपनी ने बताया है कि यह अतिरिक्त डेटा है और यूजर्स के नंबर पर अपने आप क्रेडिट हो जाएगा। जो कस्टमर्स पोस्टपेड कनेक्शन के साथ जुड़े हैं, वह अपना बिल आखिरी भुगतान के 10 दिन बाद तक भर पाएंगे।
इससे पहले Airtel ने भी वायनाड बाढ़ पीड़ितों की मदद का ऐलान किया था। एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को तीन दिनों के लिए 1 जीबी फ्री मोबाइल डेटा रोजाना दे रही है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी और रोज 100 एसएमएस किए जा सकेंगे।
वायनाड के आपदा प्रभावित इलाकों में एयरटेल की पोस्टपेड सर्विस इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अपना बिल कुछ दिन बाद भी भर सकेंगे। बिल पेमेंट की डेडलाइन को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।
गौरतलब है कि वायनाड के नजदीक मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में सोमवार देर रात 2 से 4 बजे के करीब लैंडस्लाइड हुआ था। वहां घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं। बचाव अभियान में आर्मी, एयरफोर्स, NDRF, SDRF, पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीमें मदद कर रही हैं। इलाके से अबतक से हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है। 3 हजार लोगों को नजदीकी सुरक्षित इलाकों में भेजा गया है।