Vi (Vodafone Idea) ने 65 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान को एक बार फिर से पेश कर दिया है। याद दिला दें कि कंपनी ने इस प्लान को पिछले साल दिसंबर में बंद कर दिया था। वोडाफोन आइडिया का 65 रुपये प्लान कई लाभ लेकर आता है, जिसमें 100 एमबी डेटा के साथ 52 रुपये का टॉक टाइम शामिल है। प्लान की वैधता 28 दिन है। इसके अलावा, वीआई यानी वोडाफोन आइडिया ने नया 59 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान भी पेश किया है, जो ग्राहकों को 30 मिनट की लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉलिंग का लाभ देता है। यह प्लान फिलहाल चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है।
Vi (Vodafone Idea) Rs. 65, Rs. 59 prepaid recharge plan details
OnlyTech के
मुताबिक, Vi ने अपने पुराने 65 रुपये कॉम्बो प्लान को दोबारा पेश किया है। इस प्लान की वैधता 28 दिन है और इसमें ग्राहकों को 52 रुपये का टॉक टाइम और 100 एमबी डेटा मिलता है। याद दिला दें कि इस प्लान को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में बंद कर दिया था। पुराने प्लान को दोबारा पेश करने के साथ कंपनी ने एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 59 रुपये है। यह प्लान भी कॉम्बो प्लान के अंतर्गत लॉन्च किया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता के साथ 30 मिनट की लोकल, नेशनल और रोमिंग वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों कॉम्बो प्लान्स को फिलहाल केवल महाराष्ट्र और गोवा सर्कल में लॉन्च किया गया है।
याद दिला दें कि कंपनी के पास इन दोनों के अलावा और भी कई
कॉम्बो प्लान हैं, जो अलग-अलग फायदे लेकर आते हैं। इनकी कीमत 39 रुपये से शुरू होती है और 95 रुपये तक जाती है।
याद दिला दें हाल ही में Vi (Vodafone Idea) ने अपने पोर्टफोलियो में नया पोस्टपेड फैमिली
प्लान भी जोड़ा है, जिसमें 948 रुपये की कीमत में आपको अनलिमिटेड डेटा व वॉयस कॉल का फायदा मिलेगा। नया वीआई पोस्टपेड फैमिली प्लान 948 रुपये में दो कनेक्शन्स के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन, यूज़र्स इस फैमिली पैक में 5 सदस्यों तक को जोड़ सकते हैं, जिसमें उन्हें प्रति नए कनेक्शन के लिए 249 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यह 948 रुपये का नया प्लान 699 रुपये के पोस्टपेड प्लान का ही एक बदला हुआ रूप है, जिसे कंपनी ने जुलाई महीने में लॉन्च किया था।