Vi (Vodafone Idea) ने अपने पोर्टफोलियो में नया पोस्टपेड फैमिली प्लान जोड़ा है, जिसमें 948 रुपये की कीमत में आपको अनलिमिटेड डेटा व वॉयस कॉल का फायदा प्राइमरी यूज़र को प्राप्त होगा। नया वीआई पोस्टपेड फैमिली प्लान 948 रुपये में दो कनेक्शन्स के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन, यूज़र्स इस फैमिली पैक में 5 सदस्यों तक को जोड़ सकते हैं, जिसमें उन्हें प्रति नए कनेक्शन के लिए 249 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यह 948 रुपये का नया प्लान 699 रुपये के पोस्टपेड प्लान का मोडिफाइड वर्ज़न है, जिसे कंपनी ने जुलाई महीने में लॉन्च किया था।
फिलहाल, यह प्लान Vi की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन
OnlyTech की खबर के अनुसार उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ
डॉक्यूमेंट्स प्राप्त हुए हैं जिसके अनुसार, यह 948 रुपये का पोस्टपेड फैमिली प्लान फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश सर्कल में 3 दिसंबर 2020 से उपलब्ध है। इस प्लान के तहत प्राइमरी कनेक्शन को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है, जबकि सेकेंडरी कनेक्शन को 30 जीबी तक डेटा मिलता है। साथ ही सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 30 जीबी तक का डेटा रोलओवर सुविधा भी दी जा रही है।
वॉयस कॉल बेनेफिट्स की बात करें, तो 948 रुपये के पोस्टपेड फैमिली प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें प्राइमरी और सेकेंडरी कनेक्शन को प्रति महीना 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।
Vi की शर्तें यह भी कहती है कि कंपनी की कमर्शियल यूसेज पॉलिसी के मुताबिक, 'अनलिमिटेड' डेटा और वॉइस लाभ वाले पोस्टपेड प्लान्स की बिल साइकल के अंदर किसी भी व्यक्ति द्वारा 150 जीबी से अधिक डेटा के इस्तेमाल और 50 मिनट से कम वॉइस कॉलिंग (इनकमिंग कॉल्स मिला कर) को कमर्शियल माना जाएगा। इसका मतलब है कि आपका अनलिमिटेड लाभ असल में असीमित न होकर सीमित होगा। पिछले कुछ समय से ऐसा भारत में सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा किया जा रहा है।
948 रुपये का पोस्टपेड फैमिली प्लान प्राइमरी और सेकेंडरी कनेक्शन के लिए वार्षिक Vi Movies और TV एक्सेस फ्री में प्रदान करता है। इसके अलावा प्राइमरी कनेक्शन वाले यूज़र को एनुअल बेसिस पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के Amazon Prime Video और Zee5 Premium का भी एक्सेस प्राप्त होता है। इसके अलावा आप 948 रुपये के पोस्टपेड फैमिली प्लान में 249 रुपये प्रति यूज़र देकर 5 सदस्य तक को इस प्लान का हिस्सा बना सकते हैं।
इस प्लान के तहत प्राइमरी कनेक्शन को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है, जबकि सेकेंडरी कनेक्शन को 30 जीबी तक डेटा मिलता है। साथ ही सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 30 जीबी तक का डेटा रोलओवर सुविधा भी दी जा रही है।
वीआई ने फिलहाल इस प्लान को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया है। साथ ही यह भी साफ नहीं है कि यह प्लान अन्य सर्कल्स में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।