Vi (Vodafone Idea) ने पेश किया नया फैमिली प्लान, मिलेंगे कई लाभ

Vi (Vodafone Idea) के नए पोस्टपेड Family Plan प्लान के तहत प्राइमरी कनेक्शन को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है, जबकि सेकेंडरी कनेक्शन को 30 जीबी तक डेटा मिलता है। साथ ही सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 30 जीबी तक का डेटा रोलओवर सुविधा भी दी जा रही है।

Vi (Vodafone Idea) ने पेश किया नया फैमिली प्लान, मिलेंगे कई लाभ

Vi (Vodafone Idea) की वेबसाइट पर फिलहाल लिस्ट नहीं है यह प्लान

ख़ास बातें
  • Vi (Vodafone Idea) के ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स में मौजूद है नया प्लान
  • यह नया पोस्टपेड फैमिली प्लान दो कनेक्शन के लिए बना है
  • प्लान में मिलेगा Amazon Prime Video और Zee5 Premium का भी एक्सेस
विज्ञापन
Vi (Vodafone Idea) ने अपने पोर्टफोलियो में नया पोस्टपेड फैमिली प्लान जोड़ा है, जिसमें 948 रुपये की कीमत में आपको अनलिमिटेड डेटा व वॉयस कॉल का फायदा प्राइमरी यूज़र को प्राप्त होगा। नया वीआई पोस्टपेड फैमिली प्लान 948 रुपये में दो कनेक्शन्स के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन, यूज़र्स इस फैमिली पैक में 5 सदस्यों तक को जोड़ सकते हैं, जिसमें उन्हें प्रति नए कनेक्शन के लिए 249 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यह 948 रुपये का नया प्लान 699 रुपये के पोस्टपेड प्लान का मोडिफाइड वर्ज़न  है, जिसे कंपनी ने जुलाई महीने में लॉन्च किया था।

फिलहाल, यह प्लान Vi की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन OnlyTech की खबर के अनुसार उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ डॉक्यूमेंट्स प्राप्त हुए हैं जिसके अनुसार, यह 948 रुपये का पोस्टपेड फैमिली प्लान फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश सर्कल में 3 दिसंबर 2020 से उपलब्ध है। इस प्लान के तहत प्राइमरी कनेक्शन को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है, जबकि सेकेंडरी कनेक्शन को 30 जीबी तक डेटा मिलता है। साथ ही सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 30 जीबी तक का डेटा रोलओवर सुविधा भी दी जा रही है।

वॉयस कॉल बेनेफिट्स की बात करें, तो 948 रुपये के पोस्टपेड फैमिली प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें प्राइमरी और सेकेंडरी कनेक्शन को प्रति महीना 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।
 
vi
Vi की शर्तें यह भी कहती है कि कंपनी की कमर्शियल यूसेज पॉलिसी के मुताबिक, 'अनलिमिटेड' डेटा और वॉइस लाभ वाले पोस्टपेड प्लान्स की बिल साइकल के अंदर किसी भी व्यक्ति द्वारा 150 जीबी से अधिक डेटा के इस्तेमाल और 50 मिनट से कम वॉइस कॉलिंग (इनकमिंग कॉल्स मिला कर) को कमर्शियल माना जाएगा। इसका मतलब है कि आपका अनलिमिटेड लाभ असल में असीमित न होकर सीमित होगा। पिछले कुछ समय से ऐसा भारत में सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा किया जा रहा है।

948 रुपये का पोस्टपेड फैमिली प्लान प्राइमरी और सेकेंडरी कनेक्शन के लिए वार्षिक Vi Movies और TV एक्सेस फ्री में प्रदान करता है। इसके अलावा प्राइमरी कनेक्शन वाले यूज़र को एनुअल बेसिस पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के Amazon Prime Video और Zee5 Premium का भी एक्सेस प्राप्त होता है। इसके अलावा आप 948 रुपये के पोस्टपेड फैमिली प्लान में 249 रुपये प्रति यूज़र देकर 5 सदस्य तक को इस प्लान का हिस्सा बना सकते हैं।

इस प्लान के तहत प्राइमरी कनेक्शन को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है, जबकि सेकेंडरी कनेक्शन को 30 जीबी तक डेटा मिलता है। साथ ही सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 30 जीबी तक का डेटा रोलओवर सुविधा भी दी जा रही है।

वीआई ने फिलहाल इस प्लान को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया है। साथ ही यह भी साफ नहीं है कि यह प्लान अन्य सर्कल्स में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo S20 फोन में होगी 16GB रैम, Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट! Geekbench पर खुलासा
  2. Huawei Mate 70 स्मार्टफोन सीरीज 6000mAh बैटरी, HarmonyOS Next के साथ 26 नवंबर को होगी लॉन्च!
  3. ओला इलेक्ट्रिक जल्द शुरू करेगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की मैन्युफैक्चरिंग
  4. Motorola स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन मॉडल्स पर आ गया Android 15, आपका Motorola फोन है लिस्ट में? जानें
  5. Latest Telugu OTT Release: ओटीटी पर Devara, Maa Nanna Super Hero, Viswam जैसी तेलुगू फिल्में मचा रहीं धमाल! देखें यहां
  6. Realme के GT 7 Pro के लिए शुरू होंगे प्री-ऑर्डर, 26 नवंबर को लॉन्च
  7. 8000 रुपये सस्ती कीमत में खरीदें Google Pixel 8a, यहां मिल रहा डिस्काउंट
  8. iPhone 15 Pro को Rs 65,149 में खरीदने का सुनहरा मौका! यहां मिल रही जबरदस्त डील
  9. Oppo Find X8 सीरीज का 16GB रैम, 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ होगा ग्लोबल लॉन्च, ऐसे देखें लाइव
  10. 85 इंच तक बड़े Amazon Fire TV Omni Mini-LED टीवी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »