Vi (Vodafone Idea) ने सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए नए इंटरनेशनल अनलिमिटेड रोमिंग पैक पेश किए हैं। नए वीआई अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग पैक की रेंज 599 से 5,999 रुपये के बीच है। इनमें से सबसे सस्ता पैक 24 घंटे की वैधता के साथ आता है, जबकि सबसे महंगा पैक 28 दिनों की वैलिडिटी से लैस है। यूएई, यूके,यूएस, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड और ब्राजील जैसे देशों की यात्रा करने वाले ग्राहक इन प्लान का ऑप्शन चुन सकते हैं। यह इन देशों में रोमिंग नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट और डेटा देते हैं। Vi पोस्टपेड रोमिंग पैक ऑलवेज ऑन फीचर के साथ आते हैं, जो कि सब्सक्राइब्ड पैक के समाप्त होने के बाद भी इंटरनेशनल रोमिंग पर अत्यधिक रेट को रोकने के काम आता है।
टेलीकॉम ऑपरेटर ने सोमवार को ग्राहकों के लिए इंटरनेशनल रोमिंग पैक की एक नई रेंज लॉन्च की।
Vi इंटरनेशनल रोमिंग पैक 599 रुपये से शुरू होते हैं, जो एक दिन की वैधता के साथ आता है और 5,999 रुपये तक के पैक पर खत्म होते हैं, जिसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। सभी पैक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का बेनिफिट देते हैं।
वर्तमान में, Vi लोकल सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ 81 देशों में रोमिंग सर्विस दे रहा है। इसने यह सुनिश्चित करने के लिए एक ऑलवेज ऑन फीचर को भी पेश किया है कि सब्सक्राइबर प्लान की समाप्ति के बाद भी ग्राहकों से अत्यधिक शुल्क नहीं लिया जाए। उदाहरण के लिए, जिन यात्रियों ने सात-दिनों की वैलिडिटी वाला Vi पोस्टपेड रोमिंग पैक सब्सक्राइब किया है, और उन्हें अपनी यात्रा को आगे भी जारी रखना है, तो वे वॉइस, एसएमएस और डेटा के लिए अपने फोन का उपयोग करना जारी रख सकते हैं, और यूजर्स द्वारा इस्तेमाल की गई इन सर्विस के लिए उनसे स्टैंडर्ड रेट से शुल्क लिया जाएगा। हालांकि, यह स्टैंडर्ड रेट केवल तब तक लागू होगा, जब तक यूजर का बिल 599 रुपये तक सीमित रहता है। 599 रुपये के पार जाने पर, यूजर्स को प्रत्येक दिन के लिए 599 रुपये का भुगतान करना होगा।
Vi के मुताबिक, Vi के RedX पोस्टपेड प्लान के ग्राहक हर साल 2,999 रुपये कीमत के सात दिनों के वीआई इंटरनेशनल रोमिंग फ्री पैक के साथ इंटरनेशनल ट्रैवल का लाभ उठा सकते हैं।