देश में 4जी सेवाओं के लॉन्च के साथ इसके लिए भी प्राइस वॉर छिड़ गई है। नॉर्वे की दूरसंचार कंपनी टेलीनॉर की भारतीय इकाई ने कहा कि वह तेज इंटरनेट स्पीड वाली 4जी सेवाओं को सबसे कम दर में ग्राहक को उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने कहा कि वह अपने ब्रांड अभियान सबसे सस्ता के तहत सबसे सस्ती सेवा प्रदान करेगी।
टेलीनॉर इंडिया कम्युनिकेशंस के मुख्य कार्यकारी शरद मेहरोत्रा ने 4जी सेवा का शुभारंभ किए जाने के बाद कहा कि टेलीनॉर इंडिया आम लोगों के बाज़ार की ऑपरेटर है। हम सबसे सस्ती सेवा देने को प्रतिबद्ध हैं। हमने अपनी सबसे सस्ता की स्थिति को जारी रखेंगे। अब ग्राहक डिजिटल अनुभव चाहते हैं। यही वजह है कि इस एलटीई बैंड में उतरे हैं।’’
टेलीनॉर पहले ही वाराणसी में नैरो बैंड 4जी सेवा प्रदान कर रही है जिसके तहत औसत डाउनलोड स्पीड 2 मेगाबिट प्रति सेकेंड की है। कंपनी 1 जीबी 4जी डेटा 149 रुपये व 2 जीबी डेटा 249 रुपये में दे रही है। यह अन्य ऑपरेटरों की तुलना में लगभग आधा है।
हालांकि, टेलीनॉर की प्रतिद्वंद्वी कंपनियां अधिक स्पीड वाली संपूर्ण 4जी सेवा का वादा कर रही हैं। मेहरोत्रा ने कहा कि मौजूदा खिलाड़ियों के साथ लागत के मोर्चे पर प्रतिस्पर्धा तथा रिलायंस जियो का प्रवेश उसके लिए प्रमुख चुनौती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।