भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के केबल और DTH से जुड़े नए नियम 1 फरवरी 2019 से लागू हो जाएंगे। Tata Sky से जुड़े ग्राहकों के लिए काम की खबर सामने आई है। Airtel Digital TV और Dish TV के बाद टाटा स्काई ने भी चैनलों की कीमतों की घोषणा कर दी है। अगर आप Tata Sky से जुड़े हैं तो अब आप भी 1 फरवरी से पहले अपने पसंदीदा चैनलों को चुन सकते हैं।
टाटा स्काई के मुताबिक, ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, ऐप्लिकेशन या फिर नजदीकी Tata Sky डीलर के पास जाकर नए पैक को बनाने के लिए सहायता मांग सकते हैं। Tata Sky ने अपने प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले पैक्स और चैनलों की नई कीमतों का खुलासा करते हुए
पैक सिलेक्शन पोर्टल बनाया है। बता दें कि इस पोर्टल की मदद से Tata Sky यूजर्स अपने पसंदीदा चैनलों को चुन सकते हैं लेकिन सबसे पहले आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और सब्सक्राइबर आईडी दर्ज करनी होगी।
Tata Sky के नए पैक
टाटा स्काई ने एफटीए बेसिक पैक में मिलने वाले फ्री-टू-एयर चैनल की एक
लिस्ट को भी जारी किया है। DTH ऑपरेटर ने अ-ला-कार्टे के आधार पर चैनल का चुनाव करने वाले ग्राहकों के लिए चैनलों की कीमतों को भी लिस्ट किया है। अ-ला-कार्टे के अंतर्गत यूजर्स को हिंदी एंटरटेनमेंट, हिंदी मूवी, हिंदी न्यूज, नॉलेज & लाइफस्टाइल, म्यूजिक और अन्य चैनल मिलेंगे। इसके अलावा कई क्षेत्रीय चैनल भी हैं जिनका चुनाव किया जा सकता है।
Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस भी यूजर ने लंबे अवधि वाले पैक लिए हैं उन्हें 1 फरवरी से मंथली पैक पर शिफ्ट कर दिया जाएगा और उचित बैलेंस को टाटा स्काई अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। पिछले सप्ताह भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अपने नए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को स्पष्ट करते हुए बताया था कि ग्राहक Bouquets के अलावा 100 एसडी चैनल के बेस पैक को a-la-carte के आधार पर चुन सकते हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि
Airtel Digital TV और
Dish TV पहले डीटीएच ऑपरेटर थे जिन्होंने इस माह के शुरुआत में सबसे पहले चैनलों की कीमतों की घोषणा की थी। केबल टीबी डिस्ट्रीब्यूटर और मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर (MSO) जैसे कि Den Networks, Hathway Cable और Siti Cable ने भी हाल ही में अपने अपडेट पैक से पर्दा उठाया था।