रिलायंस जियो ने अपने नए डेटा बूस्टर प्लान पेश कर दिए हैं। जियो ने 51 रुपये और 301 रुपये के दो नए डेटा बूस्टर पैक लॉन्च किए हैं। ये दोनों पैक माय जियो ऐप पर उपलब्ध हैं। 31 दिसंबर को वेलकम ऑफर खत्म हो जाने के बाद रिलायंस जियो के ग्राहक पिछले रविवार
(1 जनवरी) से हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का फायदा उठा रहाे हैं। हैप्पी न्यू ईयर पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड फोन कॉल और एसएमएस ऑफर मिलता है। जबकि डेटा लिमिट एक जीबी 4जी डेटा है। लेकिन इसके बाद ग्राहकों को 2जी स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता है। नए डेटा बूस्टर पैक के तहत ग्राहक 4जी स्पीड पर अपग्रेड कर सकते हैं। माय जियो ऐप में 51 रुपये वाले डेटा एड-ऑन पैक में 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इस पैक की वैलिडिटी 1 दिन है। वहीं 301 रुपये वाले डेटा एड-ऑन पैक में ग्राहकों को 6 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। जानें 1 जीबी डेटा लिमिट के बाद रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 4जी स्पीड को इस तरह बढ़ा सकते हैं।
- अपने फोन पर मौज़ूद मायजियो ऐप में जाएं।
- लॉग इन या रजिस्टर करें। आपका जियो नंबर ही आपका यूज़रनेम है।
- अब, आपको जियो ऐप की एक लिस्ट दिखेगी। मायजियो ऐप को खोलें।
- यूज़ेज और डेटा पर टैप करें- इससे आपको एक जीबी डेटा लिमिट खत्म होने का पता चल जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जियो की स्पीड हमेशा एकसी नहीं रहती, और कई बार इंटरनेट कनेक्शन धीमा ही रहता है।
- अगर आपकी डेटा लिमिट खत्म हो गई है तो बैक आइकन पर टैप करें और फिर मुख्य स्क्रीन पर जाएं।
- रीचार्ज पर टैप करें।
- बूस्टर पर टैप करें।
- अब अपना प्लान चुनें और दांयीं तरफ कीमत पर टैप करें।
- इसके बाद आपके सामने पेमेंट स्क्रीन खुल जाएगा, जहां आप जियोमनी, क्रेडिट या डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग के जरिए भुगतान कर सकते हैं।
याद दिला दें कि रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉल मिलता था। हालांकि, ग्राहक एक दिन में तेज स्पीड में सिर्फ 4 जीबी 4जी डेटा इस्तेमाल कर सकते थे। यह ऑफर पिछले महीने खत्म हो गया। 1 दिसंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाएं अब 31 दिसंबर तक उपलब्ध होंगी। 4 दिसंबर के बाद सिम खरीदने वाले ग्राहकों को हैप्पी न्यू ऑफर प्लान मिलेगा। जो ग्राहक पहले से रिलायंस जियो वेलकम ऑफर का फायदा उठा रहे थे, उन्हें भी 1 जनवरी से हैप्पी न्यू ईयर प्लान का फायदा मिलेगा।
पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च के अंत तक रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ ग्राहक होंगे। हालांकि, यह भी कहा गया कि जैसे ही कंपनी अपनी सेवाओं के लिए पैसे लेना शुरू करेगी, ग्राहकों की संख्या कम भी होगी। कंपनी पहले ही प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान का खुलासा कर चुकी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें