Jio का डेटा बूस्टर पैक, 101 रुपये में मिलेगा 6 जीबी डेटा
Jio ने हाल ही में रिपब्लिक डे 2018 ऑफर के साथ अपने प्रीपेड पैक को अपडेट किया था। और कंपनी 149 रुपये से 498 रुपये के बीच रीचार्ज पर 500 एमबी मुफ्त 4जी डेटा दे रही है। जियो के रीचार्ज पैक में ये बदलाव, कंपनी द्वारा अपने 1 जीबी प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत में कटौती के कुछ हफ्ते बाद ही किया गया।