रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आम बैठक में टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ा धमाका किया। इस बैठक में
रिलायंस जियो 4जी सिम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया जो जिंदगी भर के लिए मुफ्त वॉयस कॉल के साथ आता है। लेकिन अंबानी ने इसी बैठक में बताया कि कंपनी एक फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) ब्रॉडबैड नेटवर्क सर्विस की भी टेस्टिंग कर रही है जिसे भारत के चुनिंदा शहरों में रिलायंस जियो गीगाफाइबर नाम से पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो एफटीटीएच नेटवर्क में सब्स्क्राइबर को 1 जीबीपीएस तक की नेटवर्क स्पीड मिलेगी। हिपकैस्क के सीटीओ अर्जुन हेमराजनी ने सोशल मीडिया पर संकेत दिए हैं कि रिलायंस जियो पुणे और मुंबई के कुछ में पहले से एफटीटीएच नेटवर्क की टेस्टिंग कर रही है।
हेमराजनी ने
दावा किया कि उन्हें 3 महीने के ट्रायल के मुफ्त ट्रायल के साथ कुछ दिनों पहले 100 एमबीपीएस का कनेक्शन मिला है। उन्होंने स्पीड टेस्ट परिणाम को ट्वीट भी किया और उन्होंने डाउनलोड स्पीड के साथ 90एमबीपीएस तक की अपलोड स्पीड भी दिखाई। उन्होंने पुणे से मिले
स्पीड टेस्ट परिणाम भी साझा किए। इससे पता चलता है कि पुणे में एफटीटीएच को 1 जीबीपीएस तक की स्पीड के साथ टेस्ट किया जा रहा है और इस स्क्रीन शॉट में 743.28 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड देखी जा सकती है। सालाना आम बैठक में अपने भाषण में अंबानी ने दावा किया कि कंपनी का लक्ष्य फाइबर कनेक्टिविटी को देशभर के 100 बड़े शहरों में पहुंचाने का है। यह ब्रॉ़डबैंड नेटवर्क रेजिडेंशियल के साथ-साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि मल्टी-गीगाबाइट कनेक्टिविटी को दुनिया के दूसरे हिस्सों में दिेए जा रहे ऑफर की तरह ही पेश किया जाएगा।
रिलायंस जियो गीगाफाइबबर एफटीटीएच सर्विस अभी टेस्टिंग फेज़ में है और इसीलिए मुंबई व पुणे में रह रहे लोग इसे सब्सक्राइब नहीं कर सकते। अब देखना होगा कि रिलायंस जियो अपने फाइबर नेटवर्क के लिए किस तरह टैरिफ प्लान पेश करती है। एफटीटीएच नेटवर्क को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है इसलिए अभी आपको इस फास्ट स्पीड कनेक्शन के लिए इंतज़ार करना होगा। हालांकि, जियो ने अपनी एफटीटीएच डिवाइस लॉन्च करने का फैसला किया है और उम्मीद है कि रिलायंस जियो 4जी के वायरलेस नेटवर्क की तरह ही ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी धमाका होगा।
रिलायंस जियो 4जी सिम कार्ड देशभर के रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध हैं। चुनिंदा यूज़र पर एक लंबे ट्रायल के बाद जियो नेटवर्क को सोमवार से हर किसी के लिए लॉन्च किया गया है। और
31 दिसंबर तक इस पर मुफ्त सर्विस का ऑफर दिया जा रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें