Reliance Jio ने एक नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान की घोषणा की है जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का बेनिफिट लाता है। डेटा प्लान की कीमत 909 रुपये है और इसमें प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS के साथ 2GB हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है। कॉल और SMS के अलावा, प्रीपेड रिचार्ज प्लान SonyLIV और Zee5 के साथ कुछ अन्य OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, ग्राहक JioCinema, JioTV और JioCloud सहित Jio ऐप्स तक मुफ्त एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं।
Jio की
वेबसाइट के अनुसार, 909 रुपये का एंटरटेनमेंट प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 मुफ्त डेली SMS और कुल 168GB डेटा का फायदा देता है। प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। उपलब्ध कोटा के बाद, ग्राहक 40Kbps स्पीड पर असीमित डेटा का उपयोग कर सकते हैं। यह SonyLIV और Zee5 एप्लिकेशन का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है।
नया
Jio रिचार्ज प्लान चुनने वाले ग्राहकों को JioCinema, JioTV और JioCloud का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा, 5G नेटवर्क कवरेज क्षेत्रों में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। JioCinema सब्क्रिप्शन में Premium मेंबरशिप शामिल नहीं है।
पिछले महीने ICC वर्ल्ड कप 2023 से पहले, Jio ने 808 रुपये का प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया था, जो अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉल के साथ आता है। इसकी वैलिडिटी भी 84 दिनों की है और इसमें भी 2GB डेली डेटा मिलता है। इस प्लान में तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar की बंडल मेंबरशिप भी मिलती है।
Jio मार्केट में Airtel, Vi और BSNL जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है और फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ दो प्लान भी पेश करती है। जियो के 1,099 रुपये वाले प्लान में 2GB डेली 5G डेटा मिलता है, जबकि 1,499 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3GB डेटा मिलता है। ये प्लान प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल को भी सपोर्ट करते हैं।