टेलीकॉम सेक्टर में Reliance Jio की चुनौती इतनी बड़ी है कि बाकी कंपनियों पर हर हफ्ते कुछ नया करने का दबाव बना रहता है। अब वोडाफोन ने अपने 4जी प्रीपेड ग्राहकों के लिए
दो नए प्लान पेश किए हैं- सुपरडे और सुपरवीक। ये प्लान क्रमशः एक दिन और हफ्ते भर की वैधता के साथ आते हैं। वोडाफोन के प्रीपेड ग्राहक 19 रुपये से शुरू होने वाले इन प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ 4जी डेटा का फायदा उठा पाएंगे।
Vodafone सुपरडे और वोडाफोन सुपरवीक प्लान अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल के साथ मुफ्त डेटा के साथ आते हैं। वोडाफोन सुपरडे प्लान में ग्राहक वोडाफोन नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकेंगे। 4जी हैंडसेट होने की स्थिति में 100 एमबी डेटा भी मिलेगा। बता दें कि 1 दिन की वैधता वाले इस प्लान की कीमत 19 रुपये है। इससे ज़्यादा फायदेमंद 49 रुपये वाला प्लान है। यह पैक वोडाफोन सुपरवीक प्लान का हिस्सा है। इस प्लान में भी ग्राहकों को वोडाफोन नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। 4जी हैंडसेट होने की स्थिति में 250 एमबी डेटा भी मिलेगा।
(पढ़ें:
रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान)
वोडाफोन सुपरवीक का एक प्लान 89 रुपये वाला है। इस पैक में 49 रुपये वाले प्लान की बाकी सुविधा के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 100 मिनट टॉक टाइम दिया जाएगा। वोडाफोन सुपरडे और सुपरवीक प्लान देशभर के रिटेल आउटलेट, वेबसाइट और मायवोडाफोन ऐप के ज़रिए खरीदे जा सकते हैं।
रिलायंस जियो के सस्ते प्लान
दूसरी तरफ, Reliance Jio के पास भी तीन ऐसे जियो पैक हैं जिनकी वैधता बेहद ही कम दिनों की है। लेकिन ये बेहद ही सस्ते प्लान हैं। ये प्लान 96 रुपये (7 दिन), 49 रुपये (3 दिन) और 19 रुपये (एक दिन) के हैं। इन सभी प्लान में आपको मुफ्त कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। सबसे अहम खासियत यह है कि आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकेंगे।
- 19 रुपये वाले प्लान में 100 एमबी डेटा (जियो प्राइम यूज़र के लिए 200 एमबी डेटा)
- 49 रुपये वाले प्लान में 300 एमबी डेटा (जियो प्राइम यूज़र के लिए 600 एमबी डेटा)
- 96 रुपये वाले प्लान में 600 एमबी डेटा (जियो प्राइम यूज़र के लिए 7 जीबी डेटा, 4जी स्पीड में दैनिक सीमा 1 जीबी)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।