रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि 'आने वाले महीनों' में रिलायंस जियो का कॉमर्शियल लॉन्च होगा। लेकिन उन्होंने किसी निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने 1.5 मिलियन टेस्ट यूज़र वाले रिलायंस जियो के शेयरधारकों को इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी का भरोसा भी दिलाया।
कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट 2015-16 में अंबानी ने कहा, ''इस साल रिलायंस जियो अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ बिजनेस सर्विस और प्लेटफॉर्म में भी तेजी से आगे बढ़ी है। अभी हमारे पास 1.5 मिलियन से ज्यादा टेस्ट यूज़र हैं जो लगातार हमारी सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। टेस्ट यूज़र से मिलने वाला फीडबैक बहुत उत्साह बढ़ाने वाला रहा है। आने वाले महीनों में इस टेस्ट प्रोग्राम को कॉमर्शियल तौर पर अपग्रेड किया जाएगा।''
इसके अलावा शेयरधारकों को बताया गया कि फिलहाल देशभर में जियो की सेवा 29 राज्यों के 18,000 से ज्यादा शहरों और 1,50,000 से ज्यादा गांवों में सीधे तौर पर उपलब्ध है। अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने अब तक 2015-2016 के दौरान अपनी व्यापारिक गतिविधियों में 1,12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश किया।
कंपनी के मुताबिक सालाना शेयरधारकों की मीटिंग 1 सितंबर को 11 बजे आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।