रिलायंस जियो ने अपने 91 जीबी इंटरनेट डेटा वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च करने के चंद दिनों के अंदर महंगा कर दिया है। सोमवार तक इस प्लान की कीमत 491 रुपये थी। लेकिन बुधवार सुबह इस प्लान की कीमत 499 रुपये कर दी गई। यह बढ़त दहाई के भी आंकड़े में नहीं है, लेकिन साफ नहीं है कि कंपनी ने खास इस प्लान की कीमत में बदलाव किस वजह से किया? इसके अलावा कंपनी ने कोई आधिकारिक ऐलान भी नहीं किया है। रिलायंस जियो का यह प्लान प्रीपेड के साथ पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है। 91 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा मिलता है।
यह जियो के 499 रुपये वाले प्लान का दूसरा अवतार है। पहले इस पैक से रीचार्ज करने वाले ग्राहकों को हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 4जी स्पीड में 2 जीबी डेटा मिलता था। लेकिन जियो धन धना धन ऑफर पेश करने के साथ इस प्लान को फेज़ आउट कर दिया गया था। इसके बाद ग्राहक 499 रुपये वाले प्लान के फायदे 509 रुपये वाले प्लान में पाते थे।
(पढ़ें:
Reliance Jio इस्तेमाल करना अब कितना महंगा? जानें)
अभी जियो का 499 रुपये (या पुराना 491 रुपये) वाला पैक रिलायंस जियो की
आधिकारिक वेबसाइट पर भी नहीं लिस्ट है। इस प्लान से रीचार्ज करने के लिए ग्राहकों को मायजियो ऐप के रीचार्ज सेक्शन या आधिकारिक वेबसाइट के रीचार्ज सेक्शन में जाना होगा।
यह आपको 459 और 509 रुपये वाले प्लान के बीच में मिल जाएगा। पहली नज़र में यह प्लान अन्य दोनों प्लान के इतना लुभावना नहीं लगता है।
459 रुपये वाले जियो प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता के साथ 84 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि अतिरिक्त 7 दिनों की वैधता व 7 जीबी 4जी डेटा के लिए आपको 40 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं, 509 रुपये वाले प्लान में आपको 49 दिनों तक इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 2 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। ये तीनों ही प्लान कंपनी के अन्य ऑफर के साथ आते हैं, जैसे कि अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन।
(पढ़ें:
Reliance Jio के सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान)
बता दें कि इस प्लान को कंपनी द्वारा 19 अक्टूबर से पेश किए गए नए प्लान का हिस्सा बनाया गया था। अब रिलायंस जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पहले की तुलना में थोड़े महंगे हो गए हैं। ग्राहक निर्धारित 4जी डेटा खत्म हो जाने के बाद 128 केबीपीएस की जगह 64 केबीपीएस की स्पीड से डेटा इस्तेमाल कर पाते हैं।