देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने हरिद्वार में अपनी 5G सर्विसेज शुरू की हैं। इसके साथ ही कंपनी की यह सर्विस देश के 226 शहरों तक पहुंच गई है। रिलायंस जियो ने बताया कि हरिद्वार में कंपनी के यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के 1 Gbps+ की स्पीड तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल करने के लिए निमंत्रित किया जाएगा।
उत्तराखंड में देहरादून के बाद हरिद्वार दूसरा ऐसा शहर है जिसमें
कंपनी की 5G सर्विसेज शुरू की गई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने कहा, "यह बहुत खुशी की बात है कि रिलायंस जियो ने देहरादून के बाद हरिद्वार में इस सर्विस की शुरुआत की है। इसके साथ हरिद्वार के लोगों के अलावा देश और विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी इससे फायदा होगा।"
टेलीकॉम सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों
Bharti Airtel और रिलायंस जियो ने अगले वर्ष मार्च तक 15 करोड़ तक मोबाइल फोन यूजर्स के 5G में कन्वर्ट होने का टारगेट रखा है। ये दोनों कंपनियां अपनी 5G कवरेज को बढ़ा रही हैं। इस हाई-स्पीड सर्विस के लिए टैरिफ में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़े एग्जिक्यूटिव्स और एनालिस्ट्स का कहना है कि अगला फाइनेंशियल ईयर टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक बड़ा बदलाव लाएगा। ये कंपनियां अपनी 5G सर्विस का दायरा बढ़ाने के साथ ही अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने पर भी फोकस करेंगी।
अगले फाइनेंशियल ईयर में ये कंपनियां 1.5 लाख करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट कर सकती हैं। कर्ज के बोझ से दबे इस सेक्टर से पिछले तीन वर्षों में कुछ कंपनियां बाहर हुई हैं। पिछले वर्ष के अंत में टेलीकॉम सेक्रेटरी K Rajaraman ने कहा था, "5G के कारण यह वर्ष रोमांचक रहा है। यह एक बड़ा कदम है। हम अगले वर्ष 5G के तेजी से विस्तार की उम्मीद कर रहे हैं।" उन्होंने बताया था कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स के ऑपरेशंस की कॉस्ट घटाने के लिए सरकार उपाय करना जारी रखेंगी। Reliance Jio और Bharti Airtel ने पिछले वर्ष नवंबर में संयुक्त तौर पर लगभग 25 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। वित्तीय मुश्किलों का सामना कर रही Vodafone Idea को लगभग 18.3 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है। रिलायंस जियो ने 14.26 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़कर अपनी स्थिति और मजबूत की है। एयरटेल ने 10.56 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।