रिलायंस कम्युनिकेशंस ने पिछले महीने चुनिंदा सर्किल में अपने ग्राहकों को जियो की 4जी सेवाएं देना शुरू किया था। इन यूज़र को अपग्रेड ऑफर के तौर पर 93 रुपये में 10 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा था। हालांकि, यह ऑफर अब बंद हो गया है। कंपनी का कहना है कि यह एक प्रमोशनल ऑफर था जिसे सीमित समय के लिए उपलब्ध कराया गया था।
गैजेट्स 360 को एक
पाठक ने ट्विटर के जरिए 10 जीबी डेटा 4जी अपग्रेड ऑफर बंद किए जाने की जानकारी दी है। हमने इसकी पुष्टि कंपनी के एक प्रतिनिधि से की। ऑफर की स्थिति के बारे में पूछने पर उस प्रतिनिधि ने कहा, "हमारी जानकारी के मुताबिक 10 जीबी डेटा ऑफर को बंद कर दिया गया है। इसलिए आपको 10 जीबी डेटा का फायदा नहीं मिलेगा।"
पहले कंपनी की वेबसाइट पर 93 रुपये में 10 जीबी डेटा ऑफर को लिस्ट किया गया था, लेकिन अब उसे हटा दिया गया है। दिल्ली सर्किल में अब 10 जीबी डेटा 1,850 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि रिलायंस ने इस संबंध में अपने ग्राहकों को कोई जानकारी नहीं दी है।
कंपनी ने फिलहाल इस ऑफर को फिर से उपलब्ध कराए जाने के बारे में कुछ नहीं कहा है। लेकिन इतना साफ है कि 93 रुपये में 10 जीबी डेटा का ऑफर चुनिंदा ग्राहकों के लिए अपग्रेड ऑफर था। बार-बार पूछे जाने पर कंपनी के उस प्रतिनिधि ने जोर देकर कहा, "कंपनी की नीतियों के मुताबिक 10 जीबी डेटा ऑफर को बंद कर दिया गया है।"
रिलायंस कम्युनिकेशंस अपने उन सीडीएमए सब्सक्राइबर्स को भी ऑफर दे रही थी जिन्होंने 4जी सिम में अपग्रेड किया था। 93 रुपये के रीचार्ज पर टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को 5 जीबी 3जी डेटा के साथ 5 जीबी 4जी डेटा दे रही थी। हालांकि, यह ऑफर उन सर्किल के लिया था जहां रिलायंस कम्युनिकेशंस की 3जी और 4जी सेवाएं उपलब्ध हैं।
कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह आने वाले महीनों में सभी सर्किल में 4जी सेवाओं की शुरुआत कर देगी।