Jio अपने यूज़र्स को उनके पैक की वैधता की समाप्ति के बाद एक ग्रेस प्लान दे रही है। इस योजना के तहत यूज़र्स के प्लान की वैधता समाप्त होने के 24 घंटे बाद तक वह असीमित जियो-से-जियो कॉल करने में सक्षम होगा। इस ऑफर के जरिए रिलायंस जियो उन सभी यूज़र्स को एक छोटा सी राहत दे रही है, जो लॉकडाउन में लगे प्रतिबंधों के कारण अपने अकाउंट को रीचार्ज करने में सक्षम नहीं हैं। याद दिला दें कि हाल ही में कंपनी ने एक नया 2,399 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान भी पेश किया है, जो 365 दिनों की वैधता के साथ असीमित वॉयस कॉलिंग और 2 जीबी डेली हाई-स्पीड डेटा का लाभ देता है।
नए Reliance Jio ग्रेस प्लान को OnlyTech द्वारा
देखा गया था और प्रकाशन का कहना है कि प्रीपेड प्लान की समय सीमा के खत्म होने के बाद यह ग्रेस प्लान अगले 24 घंटे के लिए एक्टिव रहेगा। इन 24 घंटों के लिए ग्राहक अन्य जियो नंबरों पर असीमित कॉलिंग का फायदा उठा सकता है। हालांकि ग्राहकों को इस 24 घंटे के अंदर अपने नंबर को आगे एक्पायर होने से बचाने के लिए रीचार्ज कराना होगा। जैसा कि हमने बताया कि ग्रेस अवधि वाले 24 घंटों के दौरान, Jio यूज़र्स को अन्य Jio नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा।
इस नए ग्रेस प्लान की पेशकश के बारे में Jio की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है और हम यह सत्यापित नहीं कर सकते हैं कि सभी प्रीपेड प्लान पर यह ग्रेस अवधि मिलेगी या नहीं।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि हाल ही में कंपनी ने अपना नया
लॉन्ग टर्म रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूज़र्स को 2 जीबी 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएसएस सुविधा मिलेगी। प्लान की वैधता 365 दिनों की है। गौर करने वाली बात है कि रिलायंस जियो के पास पहले से 2,121 रुपये का वार्षिक रीचार्ज प्लान है। इस रीचार्ज प्लान में 1.5 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग व एसएसएस सुविधा 336 दिन की वैधता के साथ दी जा रही है। 2,121 रुपये के प्लान को जियो ने फरवरी में लॉन्च किया था।
आपको बता दें, कुछ इस तरह का प्लान Airtel और Vodafone idea भी लाते हैं। एयरटेल 2,398 रुपये के रीचार्ज पर 1.5 जीबी डेटा ऑफर करती है। वहीं, वोडाफोन आइडिया 2,399 रुपये में 1.5 जीबी डेटा प्रदान करते हैं। दोनों ही नेटवर्क के प्लान की वैधता 365 दिनों की है।