टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने Star India के साथ साझेदारी कर ली है। कंपनी की इस साझेदारी का सीधा फायदा रिलायंस जियो के ग्राहकों को होगा। बता दें कि यह साझेदारी अगले पांच वर्षों के लिए हुई है। यूजर्स Jio TV ऐप पर सभी क्रिकेट मैच लाइव देख पाएंगे। डील के मुताबिक, जियो टीवी यूजर ऐप पर टी-20, वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, टेस्ट मैच और BCCI के घरेलू टूर्नामेंट मैच का सीधा लाइव प्रसारण देख सकेंगे। Star India के वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप Hotstar पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को देखा जा सकेगा। बता दें कि Airtel TV पर भारतीय क्रिकेट टीम के चुनिंदा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होती है। Jio TV ऐप पर क्रिकेट मैच देखने के लिए यूजर का जियो नंबर एक्टिव होना चाहिए। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए अलग से राशि का भुगतान नहीं करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जियो रीचार्ज के साथ प्राइम मेंबर्स को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मुहैया कराती है।
जियो ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब क्रिकेट प्रोडक्शन, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और हाई स्पीड डेटा नेटवर्क भारतीय ग्राहकों को बेहतर क्रिकेट अनुभव देने के लिए एक साथ आए हैं। बता दें कि जियो टीवी ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। TRAI डाटा के मुताबिक, जुलाई में 11 मिलियन नए उपभोक्ता Reliance Jio के नेटवर्क से जुड़े। स्टार इंडिया के प्रबंध निर्देशक संजय गुप्ता ने कहा, पिछले पांच वर्षों में हमने भारत में टेलीविजन और डिजिटल दोनों स्क्रीन पर खेल के अनुभव का फिर से आविष्कार किया है। स्टार इंडिया के प्रबंध निर्देशक संजय गुप्ता ने कहा, पिछले पांच वर्षों में हमने भारत में टेलीविजन और डिजिटल दोनों स्क्रीन पर खेल के अनुभव का फिर से आविष्कार किया है। रिलायंस जियो के साथ साझेदारी के बाद क्रिकेट प्रशंसकों की संख्या में वृद्धि होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।